Movie prime

कैप्टेंसी छोड़ने को लेकर विराट ने निकाली भड़ास ,बोले सबके पास मेरे नम्बर थे धोनी के आलावा किसी का नहीं आया फोन

 

पिछले काफी दिनों से विराट का बल्ला खामोश है इस वजह से हर तरफ उनकी आलोचना हुई हर कोई उन्हें टीम से बाहर करने की कोशिश कर रहा था कई दिग्गज खिलाड़ी ने उन्हें सपोर्ट भी किया वहीं कुछ लोगों ने भला -बुरा  भी कहा इस दौरान जब पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को भारत को मिली हार के बाद जब प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए। 

virat

पत्रकार ने जब यह पूछा कि आपकी चारों तरफ आलोचना हुई वहीं कुछ लोगों ने आप को भला बुरा कहा इस दौरान आपने खुद को  कैसे संभाला तो इसका जवाब कोहली ने जिस तरह से दिया उसे सुनकर हर कोई हक्का -बक्का रह गया उन्होंने कहा कि जब मैंने टेस्ट की कप्तानी छोड़ी थी  तो धोनी ऐसे इकलौते निशान थे जिन्होंने  मैसेज किया सभी के पास मेरा नंबर है लेकिन किसी और ने मुझसे बात करनी सही नहीं समझी मुझे माही भाई से ना कुछ ना कुछ चाहिए ना उनके पास मुझे कुछ लेना है हम दोनों एक दूसरे की इज्जत करते हैं बस लोगों का काम है टीवी पर बोलना लेकिन अगर मैं बोलूंगा तो उनके मुंह पर ही बोलूंग।  

virat

 विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की और सिर्फ 40 गेंद में 60 रन बनाए इस दौरान उनके बल्ले जैसे चार चौके और एक छक्का भी निकला इसके बावजूद भारतीय टीम को मैच में 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट ने जो बात कही ऐसा लगा कि वह फॉर्म में वापस लौटने का इंतजार कर रहे थे  और अपने मन की भड़ास निकालना चाहते थे  यह भड़ास आज किसके खिलाफ था यह भी क्लियर नहीं हो पाया है।