
भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर लीसेस्टरशायर शहर के खिलाफ चार दिवसीय अभ्यास मैच खेल रही है पहले दिन भारत के अलावा अन्य सभी भारतीय बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप हो गए इस बार भी भारत के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली फेल हुएऔर वह 33 रन ही बना पाए पहले दिन तक भारतीय टीम का स्कोर 8 विकेट पर 246 रन था इसी दौरान एक वाक्या भी नजर आया जब विराट कोहली इंग्लैंड के जो रूट की नकल करते दिखे।
हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में मैं बल्लेबाज जो रूट ने जादू किया था पिच पर ,वह जादू था उनके बेट को बेलेंस करना उन्होंने अपने बेट को बिना किसी सहारे की पिच पर सीधा खड़ा कर दिया था जिसके बाद वह वीडियो जमकर वायरल हुआ ठीक है वैसे ही विराट कोहली भी रुट की नकल करते हुए नजर आए ।
ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है विराट कोहली जिस समय 4 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे वह नॉन-स्ट्राइकिंग एंड पर थे तो उन्होंने कई बार जो रूट की तरह बल्ला सीधा खड़ा करने की नकल उतारी लेकिन विराट इस कोशिश में नाकाम रहे कई बार ट्राई करने के बाद विराट का बल्ला बैलेंस नहीं बना पाया फिर क्या था इतने में एक वीडियो वायरल हो गया और सोशल मीडिया पर विराट कोहली का जमकर मजाक उड़ाने लगे लेकिन इसे लेकर विराट कोहली के बेटिंग भी कई लोगों ने निशाना साधा है किसी ने कहा रुट के शतक की भी कॉपी कर लो वही एक ने कहा की सिर्फ फॉर्म में रहते हुए ही ऐसा किया जा सकता है ।
After Joe roots magic which was seen on the pitch by balancing the bat @imVkohli trying the same 😂 pic.twitter.com/TUZpAUJSA1
— Yashwanth (@bittuyash18) June 23, 2022