Video :ऑस्ट्रेलिया का ये खिलाड़ी बनना चाहता था सूर्य कुमार यादव ,लेकिन बाल -बाल बचा चोटिल होने से

ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग के 37वें मैच में में उस्मान ख्वाजा ने सूर्यकुमार यादव की तरह रैंप शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन उनके साथ हादसा हो गया। रन बनाने के लिए हर बल्लेबाज अलग-अलग तरह के शॉर्ट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका उदाहरण सूर्यकुमार है जिन्होंने अपने कमाल के शार्ट से विरोधी गेंदबाजों की नाक में दम किया हुआ है।
सूर्यकुमार विकेट के पीछे काफी ज्यादा रन बनाते हैं उनके शॉट्स के लिए फील्डिंग करना काफी मुश्किल होता है
सूर्यकुमार विकेट के पीछे काफी ज्यादा रन बनाते हैं उनके शॉट्स के लिए फील्डिंग करना काफी मुश्किल होता है। सूर्य कुमार की तरह बिग बेस लीग में उस्मान ख्वाजा ने शॉट लगाने की कोशिश की । लेकिन उनके साथ लेने के देने पड़ गए। उस्मान ख्वाजा ब्रिसबेन हीट के लिए ओपनिंग करने उतरे पारी के चौथे ओवर में उन्होंने एक स्कूप शॉट खेलने की कोशिश की। लेकिन गेंद उनके बल्ले पर नहीं लगी। ख्वाजा स्कूप खेलने के चक्कर में अपने हेलमेट पर गेंद खा बैठे।
बता दें कि उस्मान ख्वाजा ने जेसन बेहरेनडॉर्फ की वाइड गेंद पर स्कूप लगाने की कोशिश की थी
बता दें कि उस्मान ख्वाजा ने जेसन बेहरेनडॉर्फ की वाइड गेंद पर स्कूप लगाने की कोशिश की थी। उस्मान ख्वाजा ने स्कूप शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन इतना आसान नहीं है। सूर्यकुमार इतनी आसानी से इनशॉर्ट्स को यूं ही नहीं खेल लेते। भारतीय क्रिकेटर ने बताया कि वह नेट पर इन्हीं शॉर्ट्स की प्रैक्टिस करते हैं इसलिए वह मैच में कामयाब रहते हैं। वहीं दूसरी और ख्वाजा प्रारंभिक क्रिकेट शॉट्स के लिए जाने जाते हैं शायद इसीलिए उनसे स्कूप खेलने में चूक हो गई। आपको बता दें कि इस मैच में उस्मान ख्वाजा ने केवल 5 रनों की पारी खेली इस खिलाड़ी ने 23 गेंदों में दो चौके लगाए उस्मान ख्वाजा का स्ट्राइक रेट महज 121.74 रहा. ब्रिसबेन हीट की टीम 20 ओवर में 155 रन बना पाई।
🗣 "Good ball!"
— KFC Big Bash League (@BBL) January 11, 2023
Usman Khawaja followed Jason Behrendorff wide, and cops one in the helmet for his troubles @KFCAustralia #BBL12 #BucketMoment pic.twitter.com/b1oIHJPi4B
🗣 "Good ball!"
— KFC Big Bash League (@BBL) January 11, 2023
Usman Khawaja followed Jason Behrendorff wide, and cops one in the helmet for his troubles @KFCAustralia #BBL12 #BucketMoment pic.twitter.com/b1oIHJPi4B