
पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका की टीम मैच में काफी मजबूत स्थिति में है तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर श्रीलंका ने अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट पर 176 रन बना लिए हैं।
पाकिस्तान पर अब तक श्रीलंका ने 323 रन की बढ़त हासिल कर ली आपको बता दें कि जब तीसरे दिन का खेल खत्म हुआ तो श्रीलंका की ओर से दिमुथ करुणारत्ने 27 और धनंजय डी सिल्वा 30 रन बनाकर नाबाद थे।
What is this behavior immi jani😭#SLvsPAK pic.twitter.com/0Vzq7ZMpKq
— Mehrma (@mehrma0) July 26, 2022
What is this behavior immi jani😭#SLvsPAK pic.twitter.com/0Vzq7ZMpKq
— Mehrma (@mehrma0) July 26, 2022
इसी बीच टेस्ट मैच के दौरान इंजमाम उल के भतीजे इमाम उल हक का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वह पाकिस्तान की ड्रेसिंग रूम में टॉवल पहन कर बैठे हैं जिसे देखकर फैंस भी काफी भड़क गए आपको बता दें कि पाकिस्तान की पहली पारी के दौरान इमाम 54 गेंद पर 32 रन बनाकर आउट हुए थे।