
माइकल ब्रेसवेल ने अपने पहले टी -20 मैच में हैट्रिक लगाकर कमाल कर दिया आयरलैंड और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा T20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 88 रनों से जीत हासिल की।
अपने पहले ही मैच में हैट्रिक लेने वाले माइकल ब्रेसवेल पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं आपको बता दें की कीवी टीम की ओर से माइकल ब्रेसवेल ने आयरलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में भी शतक जमाया था और टीम को जीत दिलाने में सफल हुए थे।
आपको बता दें कि वनडे सीरीज में कीवी टीम को आखिरी ओवर में 20 रन चाहिए थे ऐसे में माइकल ब्रेसवेल आखिरी के 5 गेंदों पर चौका ,चौका ,छक्का ,चौका और छक्का जमाकर टीम को जीत दिलाई थी यानी आखिरी 5 गेंद में ब्रेसवेल ने 24 रन बनाए और टीम को जीत दिलाने में सफल रहे उसमें इसमें उन्होंने में 82 गेंदों में 127 रन बनाए थे आयरलैंड की पारी के 14 ओवर में गेंदबाजी करने के लिए ब्रेसवेल आए. ये उनकी इस पारी का पहला ही ओवर था. अपना ओवर पूरा भी नहीं कर सके औऱ सिर्फ पांच गेंदों में तीन विकेट हासिल कर हैट्रिक अपने नाम कर दी. अपनी हैट्रिक के दौरान उन्होंने मार्क अडायर, ग्लेन फिलिप्स, ईश सोढ़ी को आउट किया ।
HAT-TRICK! #MichaelBracewell breezes past Ireland tail.
— FanCode (@FanCode) July 20, 2022
.
.#IREvNZ @BLACKCAPS @cricketireland pic.twitter.com/aZNuFNiVHK