
भारत ने रविवार को पोर्ट ऑफ़ स्पेन में खेले गए दूसरे वनडे मे 2 विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली इस मैच में अक्षर पटेल ने 32 गेंदों में नाबाद 64 रन की शानदार पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाने में सफलता हासिल की और शाई होप के शतक पर पानी फेर दिया अक्षर ने अपने इस मैच जिताऊ पारी में 3 चौके और 5 छक्के लगाए इसके अलावा गेंदबाजी में उन्होंने शमरह ब्रूक्स का भी विकेट चटकाने का काम किया था।
अक्षर पटेल को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया पहले वनडे में इंडियन टीम को 3 रन से जीत मिली थी ठीक उसी तरह यह मैच भी काफी रोमांचक हो गया वेस्टइंडीज के 312 रनों का टारगेट का पीछा कर रही टीम ने 2 ओवर रहते हुए 49 पॉइंट 4 ओवर में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।
Axar Patel's match winning innings 64* off just 35 balls.#AxarPatel #WIvsINDpic.twitter.com/6sBlC0eE7G
— CRICKET VIDEOS🏏 (@Abdullah__Neaz) July 25, 2022
आखिरी ओवर में 8 रन की जरूरत थी और भारत की 8 विकेट गिर चुके थे तो दो सिंगल के बाद अक्षर पटेल ने काइल मेयर्स को छक्का के साथ शानदार अंत किया इस छक्के के साथ ही अक्षर पटेल ने एमएस धोनी के 17 साल पुराने रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया पटेल ने अपनी अपनी इस पारी में 5 छक्के लगाए जो एक सफल वनडे सीरीज में एक भारतीय खिलाड़ी द्वारा नंबर सात या उससे नीचे की बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा है धोनी ने 2005 में जिंबाब्वे के खिलाफ टारगेट का पीछा करते हुए 3 छक्के लगाए थेउसके बाद 2011 में साउथ अफ्रीका और आयरलैंड के खिलाफ ऐसा कर यूसुफ पठान ने धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी की थी।