Movie prime

Video :अम्पायर के इस फैसले से चिढ़कर बाबर आजम ने कहा ,'मै कप्तान हूँ टीम का '

 

पाकिस्तान को शुक्रवार के श्री लंका के खिलाफ एशिया कप सुपर 4 स्टेज के आखिरी मैच में 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा बाबर आजम की टीम को 121 रन पर ऑल आउट करने के बाद दासून शनका एंड कंपनी ने 17 ओवर में ही अपना टारगेट हासिल कर लिया  पथम निशांका  के नाबाद अर्धशतक की वजह से श्रीलंका को यह जीत मिल पाई इस जीत के साथ ही श्रीलंका ने सुपर 4 स्टेज का अंत टॉप पर किया तीन तीन मैच जीतकर श्रीलंका टॉप पर बनी हुई है। 

babar

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच रविवार को दुबई में फाइनल खेला जाएगा हालांकि यह  कम स्कोर वाला मैच था और श्रीलंका ने आसानी से जीत लिया लेकिन मैच के बीच में गजब का ड्रामा भी देखने को मिलाजब अम्पायर ने  तीसरे अंपायर को डीआरएस के लिए इशारा किया  जबकि बाबर ने इसकी मांग नहीं की थी ओवर की पहली गेंद पर, जब हसन अली एक शॉर्ट-पिच डिलीवरी को  निसांका का बाहरी किनारा लगा और गेंद कीपर के दस्तानों में चल गईइसके लिए विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने कॉट  बिहाइंड एक मजबूत अपील की। 

baba

हालांकि अंपायर अपने नॉटआउट फैसले पर अडिग रहे जिसके बाद कप्तान बाबर पुष्टि करने के लिए पिच की ओर चले गए बाबर की ओर से  डीआरएस की अपील  नहीं किए जाने के बावजूद भी अंपायर ने भी ले लिया बाबर इससे खुश नजर नहीं आए और उन्होंने अंपायर को की ओर देखते हुए कहा कि 'मैं कप्तान हूं 'आखिरकार पाकिस्तान यह मैच हार गई क्योंकि बल्ले और गेंद के बीच एक बड़ा गैप  था दोनों टीमें रविवार को होने वाले खिताबी मुकाबले में आमने-सामने होंगी।