T20 World Cup 2022: यहां जाने वर्ल्डकप में कोनसी टीम है किस पर भारी,सेमीफाइनल में भारत की होगी इससे भिड़ंत

इंग्लैंड सुपर 12 स्टेज में ग्रुप वन के अंतिम मैच में श्रीलंका को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। वहीं न्यूजीलैंड के बाद अब ग्रुप1 में उसके नीचे सेमीफाइनल के लिए फिनिश करने वाली दूसरी टीम बने इंग्लैंड ने 'करो या मरो 'के मुकाबले में श्रीलंका को 4 विकेट से हराया और डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को उनकी ही जमीन पर वर्ल्ड कप के बाहर का रास्ता दिखा दिया।
ऑस्ट्रेलिया ने अपने सफर को ग्रुप वन में तीसरे स्थान पर फिनिश किया ग्रुप 1 की टीम ने नंबर दो बनी। इंग्लैंड को सेमीफाइनल में ग्रुप 2 की टीम नंबर वन से अगर सब ठीक रहा तो ये नॉकआउट मैच भारत के खिलाफ खेलना पड़ सकता है। कप्तान रोहित शर्मा की टीम को रविवार को सुपर 12 स्टेज के आखिरी मैच में जिंबाब्वे से भिड़ना होगा। भारत की मौजूदा फॉर्म का संकेत है कि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले इस मुकाबले में उसे जीत मिलेगी। अगर ओवरऑल हेड टू हेड आंकड़े की बात करें तो यहां भी टीम इंडिया फेवरेट नजर आती। भारत और जिंबाब्वे के बीच अब तक साथ T20 इंटरनेशनल मैच हुए हैं जिनमें से 5 में टीम इंडिया को जीत मिली है और दो में हार मिली। अगर यह गड़बड़ी नहीं हुई तो भारतीय टीम जिंबाब्वे को हरा कर ग्रुप दो से नंबर वन के रूप में सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब होगी।
भारत के ग्रुप का गणित
टीम इंडिया ग्रुप टू में फिलहाल 4 मैचों के बाद 6 अंकों के साथ टॉप टेबल पर है। साउथ अफ्रीका इतने ही मैचों के बाद 5 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर और पाकिस्तान 4 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है। खास बात यह है कि इन तीनों टीमों को एक-एक मैच बाकी है और 3 जून को आपस में नहीं भिड़ना है यानी रविवार को भारत ,साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान यह तीनों ही टीमें विजेता बन सकती है ,इसकी पूरी पूरी संभावना भी है अगर यह होता है तो भारत के खाते में 2 अंक आ जाएंगे और वह कुल 8 अंक के साथ ग्रुप 1 की टेबल टॉप पर हो जाएगा। वहीं साउथ अफ्रीका 7 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर फिनिश करेगा जबकि पाकिस्तान और बाकी की टीमों की घर वापसी हो जाएगी।
भारत और इंग्लैंड में बेहतर कौन?
भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 22 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं जिनमें से 12 मैच में टीम इंडिया को जीत मिली है और 10 में इंग्लैंड ने बाजी मारी है। ये आंकड़े बराबरी के मुकाबले का इशारा करते हैं लेकिन टी20 वर्ल्ड कप में मौजूदा फॉर्म भारत के पक्ष में नजर आती है। रोहित शर्मा एंड कंपनी ने सुपर 12 स्टेज में सिर्फ एक मैच साउथ अफ्रीका जैसी मजबूत टीम के खिलाफ गंवाया जबकि इंग्लैंड आयरलैंड के खिलाफ अपसेट होने के बाद यहां तक पहुंचने में सफल हुई। श्रीलंका के खिलाफ पिछले मैच में भी उसे मुश्किल से जीत मिली। ये तमाम पहलू बताते हैं कि भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल में टीम इंडिया का पलड़ा भारी होगा।
ICC T20 World Cup 2022 | England (144/6) beats Sri Lanka (141/8) by 4 wickets; host Australia out of the league#T20WorldCup pic.twitter.com/N5TxoC7YDu
— ANI (@ANI) November 5, 2022
England seal their spot in the #T20WorldCup 2022 semi-finals 🤩
— T20 World Cup (@T20WorldCup) November 5, 2022
They have now made it to the last four in three successive editions of the tournament! 👏 pic.twitter.com/JzdGRkOB7A
null
null