
दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदा है तब से ट्विटर पर कुछ लोग ज्यादा ही एक्टिव नजर आने लगे हैं हाल ही में एलन मस्क को 44 अरब डॉलर में खरीदा है इस डील के बाद से इंटरनेट यूजर्स उनकी दूसरी कंपनियों को खरीदने की अपील कर रहे हैं अब इस लिस्ट में भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज सुनील का भी नाम जुड़ गया है टेस्ला के सीईओ को खरीदने का अनुरोध किया है इसके बाद से उनके फैंस ने ट्रोल करना शुरू कर दिया।
शुभ्मन गिल ने ट्वीट करके फूड डिलीवरी को खरीदने की अपील की है कि लिखा है कि एलन मस्क प्लीज स्विगी को खरीद ली जिससे वह समय पर डिलीवरी कर सके अपने इस ट्वीट पर उन्होंने एलन मस्क को टैग किया है मस्क ने इस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया लेकिन फैंस ने शुभमण की क्लास लगा दी शुभमण के इस ट्वीट पर एलन मस्क ने चाहे कोई जवाब ना दिया हो लेकिन स्विगी ने गिल के इस ट्वीट का जवाब दिया है।
Elon musk, please buy swiggy so they can deliver on time. @elonmusk #swiggy
— Shubman Gill (@ShubmanGill) April 29, 2022
Elon musk, please buy swiggy so they can deliver on time. @elonmusk #swiggy
— Shubman Gill (@ShubmanGill) April 29, 2022
स्विगी ने ट्वीट करते हुए लिखा है हाय शुभमण ट्विटर हो या कोई ट्विटर नहीं हम बस चाहते हैं कि आपके ऑर्डर के साथ सब कुछ सही हो अपने डिटेल के साथ डीएम हमसे मिले हम ने तेजी से काम करेंगे इसके बाद स्विगी ने एक औरट्वीट किया इसमें लिखा है शुभमन का मैसेज मिल गया है जल्दी ही काम होगा इसी बीच कुछ यूजर्स ने शुभ्मन गिल को कंट्रोल करना शुरू कर दिया है कि यूजर्स ने कमेंट करते हुए देखा है इसलिए आपकी टी 20 से ज्यादा फास्ट है वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है कि 'शुभमन का स्ट्राइक रेट इस सीजन में किसी भी तरह से विराट कोहली से बेहतन नहीं है।