Latest T20I Batting Ranking: विराट कोहली का ताज छीनने के लिए बेकरार है सूर्या कुमार यादव ,यहां जाने कितने कदम है दूर

आईसीसी द्वारा जारी लेटेस्ट T20 रैंकिंग में एक बार फिर सूर्यकुमार यादव का जलवा जलवा बरकरार है। आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज में सूर्य की बल्लेबाजी का शानदार जलवा देखने को मिला। न्यूजीलैंड दौरे पर भी सूर्य के बल्ले ने काफी आग ऊगली।
अब सूर्या के पास विराट कोहली के खास रिकॉर्ड को भी तोड़ने का मौका है
एक तरफ जहां टी-20 वर्ल्ड कप में 239 रन बनाए थे तो वहीं दूसरी ओर न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में सूर्या ने 124 रन बनाकर धमाका कर दिया। यही वजह है कि सूर्य आईसीसी T20 बैटिंग रैंकिंग में अपने सबसे बेस्ट रेंक पर पहुंच गए हैं। अब सूर्या के पास विराट कोहली के खास रिकॉर्ड को भी तोड़ने का मौका है। दरअसल इस समय सूर्य 890 अंक के साथ टॉप पर है।
कोहली का सर्वश्रेष्ठ T20 रैंकिंग प्वाइंट 897 रहा है कोहली ने साल 2014 में T20 में 897 थी
बता दें कि भारत की ओर से T20 रैंकिंग में सबसे ज्यादा रैंक हासिल करने वाले खिलाड़ी विराट कोहली रहे हैं। कोहली का सर्वश्रेष्ठ T20 रैंकिंग प्वाइंट 897 रहा है कोहली ने साल 2014 में T20 में 897 थी वहीं अब सूर्या कोहली की सर्वश्रेष्ठ रैंक से केवल 7 पॉइंट पीछे है यदि इसी तरह से सूर्या लगातार T20 में धमाल मचाते रहे तो वह दिन दूर नहीं जब सूर्यकुमार यादव विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।