Movie prime

सेमीफाइनल में हार का भरना है घाव तो तुरंत करने होंगे टीम इंडिया को ये बड़े बदलाव

 

भारतीय क्रिकेट टीम का सफर T20 वर्ल्ड कप 2022 में खत्म हो गया।  एडिलेड में खेले गए सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया इस एकतरफा हार के बाद टीम इंडिया पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं सवाल ये है कि क्या टीम इंडिया ऐसे ही नॉक आउट मैचों में सरेंडर करती रहेगी आपको बता दें कि 2013 के बाद से भारत ने 2016 और 2014 में टी-20 वर्ल्ड कप के नॉकआउट राउंड में हार झेली है। 

india

2017 चैंपियंस ट्रॉफी 2019 वर्ल्ड कप में भी यही हाल रहा और 2000 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी भारत हारा।  सबसे खास बात यह है कि आखिर यह कब तक चलता रहेगा कब तक भारतीय फैंस से ही मायूस होते रहेंगे। सवाल यह है कि टीम इंडिया आईसीसी ट्रॉफी कब तक दूर रहेगी 

world

हम आपको बताते हैं कि कौन से बदलाव है जो टीम इंडिया की हार का घाव भर सकते हैं 

 1खिलाड़ियों का सही इस्तेमाल 


भारतीय क्रिकेट टीम के देश के ‘बेस्ट’ 15 खिलाड़ियों को लेकर ऑस्ट्रेलिया तो गई लेकिन उनका ठीक से इस्तेमाल नहीं हुआ। यजुवेंद्र चहल   दुनिया के  बेहतरीन लेग  स्पिनर्स में शुमार है उन्हें पूरा टूर्नामेंट में एक भी मौका नहीं मिला। दीपक हुड्डा जैसे बेहतरीन खिलाड़ी के बल्ले से हाल ही  T20 शतक निकला था उसे भी भारत ने पूरी मौके नहीं दिए दिनेश कार्तिक ओ रिषभ पंत के साथ भी अन्याय हुआ टीम इंडिया के पास ठीक रणनीति नहीं थी ऐसे में आने वाले टूर्नामेंट में टीम इंडिया के खिलाड़ियों के सही इस्तेमाल पर ध्यान देना जरूरी है। 

world

2 पावर प्ले में पावरफुल खेल जरूरी 

T20 वर्ल्ड कप 2022 भारतीय क्रिकेट टीम का पावरप्ले रन रनरेट बेहद ही खराब रह।  आपको बता दें कि भारत ने इस टूर्नामेंट में पावर प्ले में महज 6 पॉइंट 2 के रन रेट से रन बनाये है यूएई के बाद भी किसी भी टीम का सबसे खराब प्रदर्शन है भारतीय टीम का सेमीफाइनल में पावर प्ले  को 38 रहा   दूसरी ओर इंग्लैंड पावर प्ले में 63 रन बनाए। 

world

3 नाम नहीं काम जरूरी है 

युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन, पृथ्वी शॉ, इशान किशन, दीपक हुड्डा, उमरान मलिकये वो  नाम है जो टी -20 क्रिकेट में अपना लोहा मनवाते हैं। लेकिन इन T20 लिस्ट खिलाड़ियों को ना तो मौका मिला अगर मौका मिलता तो  अपनी प्रतिभा का सही इस्तेमाल कर सकते थे  इसकी वजह बड़े नाम वाले खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में नजर आए।