Movie prime

IPL 2023: ऋषभ पंत का पत्ता काटकर ये खिलाड़ी बन सकता है दिल्ली का कप्तान

 

इन दिनों आईपीएल की तैयारी जोरों शोरों पर है सभी आईपीएल फ्रेंचाइजी अपनी टीमों को पुख्ता करने में लगी हुई है। आईपीएल का मिनी ऑक्शन 23 दिसंबर को कोच्चि में होगा।  इस ऑप्शन के पहले कई खिलाड़ियों के रिलीज होने के लिस्ट सामने आ गई है ,इसमें कई खिलाड़ियों की बड़े नाम सामने आए हैं जिसमें कैन विलियम्स ,निकोलस पूरन जैसे बड़े खिलाड़ी है। 

ken

  इसी साल केन विलियम्स को हैदराबाद ने  रिलीज कर दिया है

यह खिलाड़ी ऑक्शन की बड़ी मोटी रकम में बिक सकते हैं साथ ही केन विलियम्स किसी नई टीम के कप्तान भी बन सकते हैं । इसी  साल केन विलियम्स को हैदराबाद ने  रिलीज कर दिया है इसके पीछे उनका इंटरनेशनल क्रिकेट में वर्तमान प्रदर्शन एवं पिछले आईपीएल में उनका सीजन में प्रदर्शन है। उन्होंने पिछले साल आईपीएल में 13 मुकाबलों में 19 पॉइंट 64 की औसत से केवल 216 रन बनाए थे इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट केवल 93 पॉइंट 51 का था उन्होंने साल 2015 में आईपीएल में डेब्यू किया था  तब से सनराइजर्स के साथ ही जुड़े हैं।

ken

 केन विलियम्स को इस साल दिल्ली की टीम खरीद सकती है

डेविड वॉर्नर के बाद केन  को हैदराबाद का कप्तान बनाया गया था उन्होंने साल 2018 में अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया था और सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप  भी जीती  थी । केन विलियम्स को इस साल दिल्ली की टीम खरीद सकती है क्योंकि दिल्ली के कप्तान रिषभ पंत भी कुछ शानदार फॉर्म में नहीं चल रहे हैं। इस बार उनकी कप्तानी में टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने में भी कामयाब नहीं हो पायी थी। साथ ही पंत का इस साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रदर्शन भी धमाकेदार नहीं रहा है। जिसके कारण टीम नए कप्तान का विकल्प खोज रही है।   यदि मिनी ऑक्शन में दिल्ली केन विलियम्सन को खरीदती है तो टीम उन्हें जरूर कप्तान बना सकती है।