Movie prime

IND vs ENG: ऋषभ पंत को रन बनाने पर मिली शैम्पेन की बोतल तो रवि शास्त्री का चल गया मन ,यहां देखे वायरल वीडियो

 

भारत ने इंग्लैंड को मैनचेस्टर में तीसरे और वनडे आखिरी वनडे को हराकर सीरीज 2-1 से जीत लिया इस जीत में ऋषभ पंत को इस मैच के जिताने का श्रेय जाता है ऋषभ मैच  को जिताने के बाद ही मैदान से लौटे हैं उन्होंने 125 रन की नाबाद पारी खेली। 

rishbh

 टीम इंडिया की जीत का हीरो बनने के बाद पंत  को इनाम में  शैंपेन की बोतल मिली प्रजेंटेशन में शेम्पेन लेने के बाद पंत   यह बोतल लेकर ड्रेसिंग रूम की तरफ लौटने से पहले पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री से मिलने के लिए गए जो मैदान में खड़े थे। 

rishbh

शास्त्री ने पहले पंत को गले लगाया दोनों के बीच कुछ देर बात चित हुयी फिर उन्होंने पंत के  हाथ से शैम्पेन की बोतल ले ली ये  देखकर पंथ भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए  इसका सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है  स्टेडियम  में बैठे दर्शकों ने भी इस लम्हे  का पूरा मजा  उठाया जैसे ही शास्त्री ने पंथ के हाथ से शैंपेन की बोतल ली सब  जोर-जोर से चिल्लाने लगे इसके बाद पंत  ड्रेसिंग रूम में लौट आए। 


 


 


 

null