IND vs ENG: ऋषभ पंत को रन बनाने पर मिली शैम्पेन की बोतल तो रवि शास्त्री का चल गया मन ,यहां देखे वायरल वीडियो

भारत ने इंग्लैंड को मैनचेस्टर में तीसरे और वनडे आखिरी वनडे को हराकर सीरीज 2-1 से जीत लिया इस जीत में ऋषभ पंत को इस मैच के जिताने का श्रेय जाता है ऋषभ मैच को जिताने के बाद ही मैदान से लौटे हैं उन्होंने 125 रन की नाबाद पारी खेली।
टीम इंडिया की जीत का हीरो बनने के बाद पंत को इनाम में शैंपेन की बोतल मिली प्रजेंटेशन में शेम्पेन लेने के बाद पंत यह बोतल लेकर ड्रेसिंग रूम की तरफ लौटने से पहले पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री से मिलने के लिए गए जो मैदान में खड़े थे।
शास्त्री ने पहले पंत को गले लगाया दोनों के बीच कुछ देर बात चित हुयी फिर उन्होंने पंत के हाथ से शैम्पेन की बोतल ले ली ये देखकर पंथ भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए इसका सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है स्टेडियम में बैठे दर्शकों ने भी इस लम्हे का पूरा मजा उठाया जैसे ही शास्त्री ने पंथ के हाथ से शैंपेन की बोतल ली सब जोर-जोर से चिल्लाने लगे इसके बाद पंत ड्रेसिंग रूम में लौट आए।
Pant offering his champagne to Ravi Shastri#INDvENG #OldTrafford #Pant #TeamIndia pic.twitter.com/n9HguNNuID
— Tejesh R. Salian (@tejrsalian) July 17, 2022
Pant offering his champagne to Ravi Shastri#INDvENG #OldTrafford #Pant #TeamIndia pic.twitter.com/n9HguNNuID
— Tejesh R. Salian (@tejrsalian) July 17, 2022