Movie prime

IND VS ZIM: भारत और जिम्बाब्वे मैच में ये दो खिलाड़ी होंगे ओपनर

 

भारतीय क्रिकेट टीम और जिंबाब्वे क्रिकेट टीम के बीच आईसीसी t20 विश्व कप का सुपर 12 का आखिरी मैच खेला जाना है। इस मैच पर भारतीय प्रशंशको के साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम के फैंस की भी निगाहे हैं। वहीं भारतीय क्रिकेट टीम इस मैच को जीतकर अपनी शान को बरकरार रखते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश करना चाहेंगे। 

klr

इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम और जिंबाब्वे क्रिकेट टीम दोनों ही अच्छी शुरुआत जाएंगे। इसके लिए दोनों टीम की तरफ से सलामी जोड़ी का जिम्मा यह जोड़ी उठा सकती है। भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से भारतीय कप्तान और उपकप्तान की जोड़ी सलामी बल्लेबाजी के लिए उतरेगी। 

klr

 राहुल रोहित शर्मा और केएल राहुल की टीम को अच्छी शुरुआत देने की कोशिश करते हुए नजर आएंगे केएल राहुल पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं अपनी शानदार शतकीय पारी से केएल राहुल ने अपनी फॉर्म का परिचय दिया था।  इसके बाद जिंबाब्वे के खिलाफ रोहित शर्मा दोनों से ही पारी की अच्छी शुरुआत की उम्मीद  है। अगर दोनों खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो मैच को अकेले ही जिता सकते हैं। ग्रुप में टॉप पर बने रहने के लिए टीम इंडिया के लिए यह मैच जीतना जरूरी है जिंबाब्वे क्रिकेट टीम की तरफ से भारतीय टीम के गेंदबाजों का सामना करके अच्छी गेंदबाजी का जिम्मा सलामी बल्लेबाज वेस्ले मधेवी और और कप्तान क्रेग एर्विन के ऊपर होगा हालांकि दोनों ही खिलाड़ी पिछले मैचों में कोई खास कमाल नहीं कर पाए हैं।  सालामी बल्लेबाज वेस्ले मधेवी पिछले मैच में 1 रन और कप्तान क्रेग एर्विन 3 रन पर आउट हो गए थे।