Movie prime

Fifa World cup:फीफा वर्ल्डकप को लेकर मॉडर्न नास्त्रेदमस ने की भविष्यवाणी ,यहां जाने किसे मिलेगा इसका ख़िताब

 

फीफा विश्व कप 2022 को शुरू हुए अभी कुछ ही दिन है लेकिन इसको लेकर भविष्यवाणियों का दौर शुरू हो गया है। ऐसे ही एक भविष्यवाणी 36 साल के एथोस सैलोम ने की है जिन्हे  मॉडर्न नास्त्रेदमस भी कहा जाता है। एथोस सैलोम ने हाल ही में कुछ सालों में जो भविष्यवाणियां की है वह बिल्कुल सही भी है। 

ethos

ब्राजील का यह मॉडर्न नास्त्रेदमस वर्ल्ड कप को लेकर चर्चाओं में बना हुआ है

 इसमें कोरोना महामारी ,रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध और ब्रिटेन की महारानी क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय का निधन शामिल है। इसके बाद ब्राजील का यह मॉडर्न नास्त्रेदमस वर्ल्ड कप को लेकर चर्चाओं में बना हुआ है। ऐसे कई मौके पर फीफा विश्वकप को लेकर सवाल पूछा गया था लेकिन वह खामोश थे हालांकि एक रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने चुप्पी तोड़ते हुए फुटबाल को लेकर आने वाला प्रिडिक्शन किया है।  नास्त्रेदमस ने अपनी भविष्यवाणी में बताया कि खेले जाने वाले विश्व में कौन सी पांच टीमें फाइनल की रेस में है। इन 5 दिनों में अर्जेंटीना ,ब्राजील ,फ्रांस, बेल्जियम और इंग्लैंड का नाम शामिल है। 

ethos

एथोस सैलोम  का मानना है कि विश्वकप का फाइनल मैच लियोनेल मेसी और कायलिन एमबापे की टीम के बीच होगा


एथोस सैलोम  का मानना है कि विश्वकप का फाइनल मैच लियोनेल मेसी और कायलिन एमबापे की टीम के बीच होगा ,सिर्फ इतना ही उन्होंने कहा कि कतर विश्वकप के दौरान कोरोना संक्रमण भी बढ़ सकता है जिसके कारण टूर्नामेंट में संशोधन किया जा सकता है। हालांकि मॉडर्न नास्त्रेदमस ने जरूर अपनी भविष्यवाणी में कहा कि मेसी  की टीम अर्जेंटीना फाइनल तक पहुंच जाएगी लेकिन टूर्नामेंट के पहले ही मैच में उसे हार का सामना करना पड़ेगा। 

ethos

सऊदी अरब के खिलाफ मुकाबले में अर्जेंटीना को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था इस मैच में जरूर मेसी ने अर्जेंटीना केलिए  गोल किया लेकिन इसके बाद पूरे मैच में सऊदी अरब के खिलाड़ियों को रोकने में नाकाम रहे ,ऐसे में उन्होंने जो भी भविष्यवाणी की है उससे तो साफ लग रहा है कि अगर अर्जेनटीना को फाइनल तक पहुंचना है तो अपने  सभी मैचों में जीत दर्ज करनी पड़ेगी।