
विराट कोहली लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं पिछले 3 साल से उन्होंने एक भी शतक नहीं लगाया उनकी टीम में रहने को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं लेकिन मैदान के बाहर विराट का जलवा बरकरार है सोशल मीडिया पर उनके चाहने वालों की कमी नहीं है ।
30 साल के विराट कोहली आज भी सोशल मिडिया पर चाहने वालों की कमी नहीं है विराट कोहली आज भी सोशल मीडिया पर छाए हुए है और एशिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले हैं विराट कोहली एक इंस्टाग्राम अकाउंट से ₹80000000 कमाते हैं।
विराट कोहली के चाहे बल्ले से रन ना निकले लेकिन वह एशिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलिब्रिटी हैं अपनी हर इंस्टाग्राम पोस्ट से 8 करोड कमाते हैं hopperhq.com की तरफ से जारी की गई लिस्ट के हिसाब से देखें तो विराट कोहली का 14 वे स्ताहन पर है लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा का भी नाम शामिल है वो 27 स्थान पर है उनको पोस्ट के करीब 3 करोड रुपए मिलते हैं।
विराट कोहली टॉप 15 में शामिल इकलौते भारतीय हैं इस लिस्ट में पहले नंबर पर दुनिया के दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो है विराट कोहली इंस्टाग्राम पर 200 मिलीयन फॉलोअर्स है इतने ने फॉलोअर्स रखने वाले पहले भारतीय हैं विराट से आगे अब सिर्फ क्रिस्टियानो रोनाल्डो (451 मिलियन), काइली जेनर (345 मिलियन), लियोनल मेसी (327 मिलियन फॉलोअर्स) सेलेना गोम्स (325 मिलियन) और ड्वेन जॉनसन (320) ही है।