Movie prime

बीसीसीआई ने बढ़ायी पूर्व क्रिकेटरों और अम्पायरो की पेंशन ,यहां जाने कितनी हो गयी अब पेंशन

 

  आईपीएल  ने इस साल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कमाई में काफी कमाई की है और अब आईपीएल के मीडिया राइट्स से  पैसा छप्पर फाड़कर बरसने को  तैयार है तो बोर्ड ने पूर्व क्रिकेटरों की पुरानी मांग को मानते हुए उनकी मासिक पेंशन में इजाफा किया है। 

ty

साथ ही अम्पायरो को भी हर महीने दी जाने वाली पेंशन राशि को बढ़ाने का फैसला किया है निश्चित ही बीसीसीआई ने काफी अच्छा फैसला किया है कोरोना के दौरान का क्रिकेट एसोसिएशन ने बोर्ड से पूर्व क्रिकेटरों की पेंशन बढ़ाने की मांग की थी। 

ty

बीसीसीआई के इस फैसले पर सौरभ  गांगुली ने कहा कि बहुत ही अहम बात है कि पूर्व क्रिकेटरों की पेंशन में बढ़ोतरी   की जा रही है खिलाड़ी खेल काहिस्सा  है और जब उनका कॅरियर खत्म हो जाता है तो उनकी देखभाल की जिम्मेदारी बीसीसीआई की होनी चाहिए हमारे रहे हैं। 


अंपायर हमारे ऐसे नायक रहे हैं, जिन्हें यश नहीं मिल पाता और बोर्ड सच्चे अर्थों में उनके  योगदान की कद्र करता है बता दें कि पूर्व क्रिकेटरों और अंपायरों को यह बढ़ी हुयी राशि एक जून 2022 से मिलेगी।