टीम के सेमीफाइनल से निकलते ही अफगानिस्तान के कप्तान ने दिया इस्तीफा ,चयन समिति को लेकर किया खुलासा

अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने टी-20 विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया से 4 रन की हार के बाद कप्तानी से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने ट्विटर के जरिए इस्तीफा देने अपने फैसले की घोषणा की नबी ने अपने ट्वीट में कहा ,हमारी T20 विश्वकप यात्रा समाप्त हो गई है इसकी ना तो हमे और ना ही हमारे समर्थक उम्मीद कर रहे थे।
नबी ने आगे कहा कि हम मैचों के परिणाम से उतने ही निराशा जितने आप हैं नबी ने 35th नेशनल की टीम में कप्तानी की है पहली बार 2013 में उन्होंने टीम का नेतृत्व किया था अफगानिस्तान ने उनमें से 16 में जीते हैं। कप्तान ने अपने ट्वीट में कहा कि चयन समिति और मैं एक ही पृष्ठ पर नहीं थे जिससे टीम का संतुलन पर प्रभाव पड़ता था। हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि वह खिलाड़ी के रूप में बने रहेंगे और जब प्रबंधन और टीम की उनकी जरूरत होगी वह उपलब्ध रहेंगे। अफगानिस्तान के इस अनुभवी ऑलराउंडर ने मौजूदा टी-20 विश्वकप के सुपर आठ चरण में टीम का नेतृत्व किया बारिश ने न्यूजीलैंड और आयरलैंड के खिलाफ अफगानिस्तान की संभावनाएं कम कर दी।
ग्रुप वन में मौजूद अफगानिस्तान पांच में से एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई ,तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा जबकि दो मैचों में उसे बारिश के बाद एक-एक अंक मिल। वहीं अभी T20 वर्ल्ड कप के 3 मैचों में बल्ले से भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए अब आस्ट्रेलिया के खिलाफ महज 1 रन बनाकर आउट हो गए जबकि श्रीलंका के खिलाफ 13 और इंग्लैंड के खिलाफ केवल 3 रन ही बना सके।