Video :केकेआर की जीत के बाद इन खिलाड़ियों पर हुयी पैसो की बारिश

हैदराबाद में खेले गए आईपीएल 2023 के 47 वे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने आखिरी गेंद पर सनराइजर्स हैदराबाद को 5 रन से हरा दिया। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने 20 ओवर में 171/9 रन बनाए ,जवाब में हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर खेलकर 166 /8 का ही स्कोर बना सकी। केकेआर के लिए वरुण चक्रवर्ती को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की शुरुआत खराब रही।
इंपैक्ट प्लेयर के रूप में आए अनुकूल राय 7 गेंदों में 13 रन बनाकर नाबाद रहे
टीम के सलामी विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज पहली गेंद पर ही आउट हो गए। तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आये वेंकटेश अय्यर भी 7 रन बनाकर चलते बने। जेसन रॉय 19 गेंदों में 20 रन बनाकर 35 के स्कोर पर तीसरे विकेट के रूप में आउट हुए यहां से कप्तान नितीश राणा और रिंकू सिंह ने टीम को संभाला और चौथे विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी की। कप्तान राणा ने 23 गेंदों में 3 चौके और तीन छक्के की मदद से 40 रन बनाए । इसके बाद आंद्रे रसेल ने 15 गेंदों में 2 छक्के जड़ते हुए 24 रनों का योगदान दिया। सुनील नरेन एक और शार्दुल ठाकुर ने केवल 8 रन ही बनाए। रिंकू आठवें विकेट के रूप में आउट होने से पहले 35 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली। इंपैक्ट प्लेयर के रूप में आए अनुकूल राय 7 गेंदों में 13 रन बनाकर नाबाद रहे। सनराइज़र्स हैदराबाद की तरफ से मार्को जानसेन और टी नटराजन ने दो-दो विकेट हासिल किये।।
With the equation down to 20 off 12 balls, Rahmanullah Gurbaz grabbed an excellent catch behind the stumps 👌👌
— IndianPremierLeague (@IPL) May 4, 2023
Was this the turning point of the match folks? 🤔
#TATAIPL | #SRHvKKR pic.twitter.com/P0Si2pd102
With the equation down to 20 off 12 balls, Rahmanullah Gurbaz grabbed an excellent catch behind the stumps 👌👌
— IndianPremierLeague (@IPL) May 4, 2023
Was this the turning point of the match folks? 🤔
#TATAIPL | #SRHvKKR pic.twitter.com/P0Si2pd102
In Match 47 of #TATAIPL between #SRH & #KKR
— IndianPremierLeague (@IPL) May 4, 2023
Here are the Upstox Most Valuable Asset, Herbalife Active Catch of the match & Visit Saudi Beyond the Boundaries Longest 6 award winners.@upstox | #InvestRight with Upstox@Herbalifeindia@VisitSaudi | #VisitSaudi | #ExploreSaudi pic.twitter.com/B3gIfW9YAm
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को 29 के स्कोर पर पहला झटका लगा। सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल 11 गेंदों में तेजी से 18 रन बनाकर हर्षित राणा की गेंद पर आउट हो गए। सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल 11 गेंदों में तेजी से 18 रन बनाकर हर्षित राणा की गेंद पर आउट हुए। दूसरे सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा 9 रन बनाकर 37 के स्कोर पर आउट हुए।
अंतिम गेंद पर SRH को जीत हेतु 6 रन चाहिए थे
तीसरे नंबर पर बैटिंग करने उतरे राहुल त्रिपाठी ने 9 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 20 रनों की तेज पारी खेली। हैरी ब्रूक फ्लॉप रहे और उन्हें अनुकूल रॉय ने खाता भी नहीं खोलने दिया। पांचवें विकेट के लिए कप्तान एडेन मार्करम के साथ मिलकर हेनरिक क्लासेन ने 47 गेंदों में 70 रन की पार्टनरशिप की। क्लासेन 20 गेंदों में एक चौके और तीन छक्के की मदद से 36 रन बनाकर आउट हुए। मार्करम ने 40 गेंदों में 41 रनों की धीमी पारी खेली।अब्दुल समद ने मामला आखरी और तक पहुंचाया आखरी और में हैदराबाद की टीम को रन बना लो रन बनाने थे और अब्दुल समद 18 रन के निजी स्कोर पर तीसरी गेंद पर आउट हो गया अंतिम गेंद पर SRH को जीत हेतु 6 रन चाहिए थे और वरुण चक्रवर्ती ने 8 गेंद खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी कोलकाता को नाइट राइडर्स के लिए वैभव अरुण और शार्दुल ठाकुर ने दो-दो विकेट चटकाए थे।