
फिल्म इंडस्ट्री में कई सितारों को दूसरी शादी करते हुए देखा या सुना होगा लेकिन कुछ सितारे ऐसे भी है जिनकी पहली वाइफ के बारे में बहुत कम लोग जानते है आज हम आपको उन सितारों के बारे में बताएंगे जिनकी पहली वाइफ के बारे में आप अनजान होंगे कलाकार अपनी लाइफ को आगे बढ़ाना चाहते है यही कारण है की जब उनकी शादी किसी भी कारण से टूट जाती है तो वो आपकी खुशहाल लाइफ के लिए किसी और से शादी कर लेते है ऐसे तो दूसरी शादी करने वाले एक्टर्स की लाइन काफी लंबी है लेकिन आज हम उन एक्टर्स के बारे में बताएंगे जिनकी पहली शादी के बारे में आपको कानोकान खबर नहीं है इस लिस्ट में कई बड़े स्टार शामिल है जो बॉलीवुड में अपना वर्चस्व कायम रखते है
पुलकित सम्राट-श्वेता रोहिरा
पुलकित की बात करें तो ये बॉलीवुड में आने से पहले ही शादीशुदा थे इन्होने सलमान खान की मुहं बोली बहन से शादी की थी सलामन खान की मुहं बोली बहन का नाम श्वेता रोहिरा है इन दोनों का रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल पाया जिसकी वजह से दोनों के बीच तलाक हो गया

फरहान अख्तर-अधुना
फिल्म स्टार फरहान अख्तर की पहली शादी अधुना से हुई थी अधुना एक हेयरस्टाइलर दोनों का रिलेशन 16 साल तक चला था लेकिन फिर दोनों के बीच अनबन हो गई जिसकी वजह से दोनों अलग हो गए इनके दो बच्चे है जो अधुना के साथ रहते है
संजय दत्त-रिचा शर्मा
संजय दत्त फेमस एक्टर है इन्होने अपने मेहतन से बॉलीवुड में कदम रखा इनकी मेहनत का गुणगान हर कोई करता है संजय दत्त ने 1987 में रिचा शर्मा से शादी की थी रिया और संजय एक दूसरे से बहुत ज्यादा प्यार करते थे लेकिन उनको ब्रेन ट्यूमर हो गया तह जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई इसके बाद संजय दत्त ने दो और शादी की आज इनकी वाइफ मान्यता दत्त है
आमिर खान-रीना दत्ता
आमिर खान की सभी फिल्म एक नया रिकॉर्ड कायम करती है फिल्म कयामत से कयामत तक में आमिर ने रीना दत्ता के साथ काम किया था इस बीच दोनों के बीच प्यार भी खूब बढ़ गया था घरवालों के खिलाफ जाकर दोनों ने शादी की जिसके बाद इनकी शादी 16 साल तक चली लेकिन बाद में टूट गई इतना ही नहीं इनके 2 बच्चे भी है