
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो पाकिस्तानी एक्ट्रेस हीरामणि का है जिसमें वह अपना वेट लॉस करने के लिए अपने पति की तारीफ करती हुई नजर आ रही है साथ ही इस वीडियो में उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर और कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण पर भी कमेंट किया है।
वीडियो में हीरा कुछ ऐसा कह देती है जिससे लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं दरअसल वीडियो में हीरा अपने वजन घटाने की को लेकर बात करती हुई नजर आ रही है और वजन कम करने का पूरा श्रेय अपने पति को दे रही है इस इंटरव्यू में उनके पति भी उनके साथ है हीरा कहती है कि इस बार मैंने जो वजन कम किया है उसे मेरा कोई ट्रेनर नहीं था एक यही मेरा ट्रेनर था 'मानी' इसने जो मेरा वजन कम करवाया है वह पिछला कोई भी ट्रेनर नहीं करा सका था हिरा ने कहा कि मेरा वजन काफी बढ़ गया था मैं 64 किलोग्राम की हो गई थी उसने मुझसे कहा कि ,चलो बेटा अब तो... ,एक दिन मैंने अपना ड्रामा देखा तो मैंने सोचा कि कौन है यह आंटी बड़ी सी ,तो मानी ने मुझसे कहा कि चल तुझे बताऊं और इसने 3 महीने में मेरा 10 किलो वजन कम कर दिया जो कोई ट्रेनर नहीं कर सका।
इसके बाद हिरा ने करीना कपूर खान पर भी कमेंट किया हिरा ने कहा कि यह मुझे ताने देता था कि कैटरीना को देखो करीना को.., लेकिन करीना तो मोटी हो गई है दीपिका को देखो ,तो मैं कहती हूं कि मैं दीपिका और कैटरीना नहीं हूं मेरे दो बच्चे हैं लेकिन यह ताना मारते हैं मुझे लगता है कि ताने मारने वाले शौहर ठीक है ,वजन कम कर लेती है औरतें ।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद से ही हिरा की जमकर ट्रोलिंग भी हो रही है करीना कपूर को बॉडी शेम करने से नाराज उनके फैंस ने हिरा की जमकर क्लास लगा दी कई लोगों ने हीरा मानी की इस सोच को बेहूदा बताया एक यूजर ने लिखा की इन्हे पढ़ाई लिखाई की जरूरत है, तो किसी ने लिखा कि पब्लिक प्लेटफॉर्म पर किसी को बॉडी शेम करना गलत है।