
मोनी रॉय टीवी और बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस मानी जाती है वह हर एक लुक में काफी स्टनिंग लगती है एथेनिक हो या वेस्टर्न आउटफिट मौनी पर हर लुक फबता है हाल ही में मौनी ने एक शानदार शॉर्ट ड्रेस में अपनी कुछ तस्वीरें फैंस के साथ शेयर किए जिसमें वह काफी क्लासी लग रही है।
मौनी ने तस्वीरों के लिए लेवेंडर सिक्विन शॉर्ट ड्रेस में शानदार पोज दिए हैं मोनी की ड्रेसमिडरिफ-बारिंग नेकलाइन और फुल स्लीव्स के साथ थी इस बॉडीकॉन ड्रेस में मौनी रॉय अपना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करती नजर आईं इस मौनी ने की रिंग्स और स्टिलेटोस में, में मौनी रॉय अपने ग्लैम लुक को परफेक्टली एक्सरसाइज किया है।
फैशन स्टाइलिश मेनका हरिसिंह द्वारा स्टाइल की गई मौनी ने अपने लंबे बालों को ओपन लुक दिया है और लेवेंडर ब्लैक आईलाइनर, मस्करा से लदी पलके और पिंक लिपस्टिक के सेट के साथ खुद को तैयार किया है टीवी की दुनिया से कैरियर की शुरूआत करने वाली मोनी रॉय आज बॉलीवुड इंडस्ट्री में काफी अच्छा खासा नाम है।