
मृणाल ठाकुर इन दिनों अपनी रिलीज हुई फिल्म 'जर्सी 'को लेकर काफी सुर्खियों में बना ले इसी बीच उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर की है जो उनकी खूबसूरती पर चार चांद लगा रही है।
मृणाल ठाकुर ने फैशन डिज़ाइनर हाउस 431-88 के लिए म्यूज की भूमिका निभाई और तस्वीरों के लिए एक ब्लैक कोआर्ड सेट चुना अहइ मृणाल ने जिसमें वह काफी है ब्लैक सिल्क हाई-वेस्ट लॉन्ग स्कर्ट के साथ स्लीवलेस ब्लैक सैटिन टॉप पेयर किया, जिसमें वो हॉट एंड गॉर्जियस नजर आ रही है।
मृणाल ठाकुर टॉप गले के पास फिफ्रिल डिटेल के साथ था और स्कर्ट में कमर के पास प्लिट्स स्टाइल था फुटवियर के लिए मृणाल ने क्रिश्चियन लुबोतीं हाउस से क्लासिक ब्लैक हाई हील्स को चुना साथ ही अनमोल के सिल्वर इयररिंग्स से मृणाल ने अपने लुक को कंप्लीट किया मृणाल की ये तश्वीरे सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा हो रहा है।
मृणाल ने अपने इस लुक के साथ न्यूड मेकअप कैरी किया है जो उन्हें काफी खूबसूरत और स्टाइलिश बना रहा है आपको बता दें कि मृणाल ठाकुर ने टीवी की दुनिया से शुरुआत की थी और आज वो बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस में शामिल है।