
जहान्वी कपूर बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस है वह अपनी अदाओं से अपने लाखों दीवाने बना चुकी हैं जहान्वी पिछले दिनों से अपने फोटोशूट्स को लेकर काफी चर्चाओं में है कुछ दिनों पहले उनका ट्रेडिशनल अवतार उनके फैंस के सामने आया था अब एक्ट्रेस ने अपना नया फोटो शूट करवाया जिसमें वह काफी बोल्ड और ग्लैमरस लग रही है।
यह फोटोशूट जहान्वी ने फिल्मफेयर मैगजीन के लिए करवाया है और उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है जहान्वी ने इन तस्वीरों में काफी ग्लैमरस लुक में अपना रखा है और उतने ही बोल्ड एक्सप्रेशन भी दिए हैं जहान्वी फोटोस की हर जगह चर्चा है सभी जहान्वी के लुक्स की तारीफ कर रहे हैं वैसे पिछले कुछ समय में जहान्वी ने कई सारे फोटो शूट करवाए हैं।
वही प्रोफेशनल लाइफ की बात करें लास्ट में वो रूही फिल्म ही में नजर आई थी इस फिल्म मैं जानवी के साथ राजकुमार ,वरुण शर्मा लीड थे जहान्वी कपूर का यह लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है उनकी तस्वीरें उनके फैंस को काफी पसंद भी आ रही है कुछ ही समय में जहान्वी की तीन फिल्में रिलीज होने वाली जिसमें गुड लक जैरी, मिलि और बवाल शामिल है इन दिनों फिल्म जहान्वी बवाल की शूटिंग कर रही है जिसमें वरुण धवन उनके साथ हैं।