हुमा कुरैशी ने पेस्टल ग्रीन कलर ड्रेस में बढ़ा दी लोगो की दिल की धड़कन ,देखे तश्वीरे

हुमा कुरैशी की तस्वीरें इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है हुमा कुरेशी हाल ही में वेब सीरीज महारानी में नजर आई थी जिसके बाद वो एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई थी एक बार फिर से अपने लुक को लेकर सुर्खियां बटोर ही है बिहारी के मुख्यमंत्री पत्नी रानी भारती की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री वेब सीरीज में प्रदर्शन के लिए काफी सुर्खियां बटोर रही है।
हुमा फैशन डिज़ाइनर हाउस नेवी के लिए म्यूज की भूमिका निभाई और तस्वीरों के लिए स्टाइलिश आउटफिट चुना इस दौरान हुमा कुरैशी ने पेस्टल ग्रीन सिल्क लॉन्ग ड्रेस पहनी थी जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही थी हाउस ऑफ शिखा के सिल्वर स्टेटमेंट झुकमों और ब्लिंगसूत्र की वॉर्डरोब से ली गई रिंग्स में हुमा ने अपने लुक को पूरा किया है।
फुटवियर के लिया हुमा ने मोनरो शूज की वॉर्डरोब से नियॉन ग्रीन स्टिलेटोस को चुना फैशन स्टाइलिश सनम रतनशी द्वारा स्टाइल की गई उमा ने अपने बालों को लहराते हुए कर्ल में खुला छोड़ दिया और कैमरे के लिए एक से बढ़कर एक पोज दिए हैं।
हुमा ने अपने लुक को पूरा करने के लिए मिनिमल मेकअप लुक चुनाव न्यूड आईशैडो ,ब्लैक आईलाइनर, ब्लैक कोहल मस्करा से लदी पलकें ,खींची हुई भौंए , कंटूरेड गाल और न्यूड लिपस्टिक के शेड में हुमा ने अपने लुक को पूरा किया हुमा की ते तश्वीरे सोशल मिडिया में जमकर वायरल हो रही है हुमा अपने हर लुक में उनके फेन्स को काफी पसंद आती है कई बार बोल्ड अंदाज भी देखने को मिलता है हुमा के ये लुक उनके फेन्स को काफी भा रहा है और वो बढ़चढ़कर उनकी तारीफों के पुल बांध रहे है।