Movie prime

कभी मोटापे की वजह से शर्मिंदा होने वाली अर्जुन कपूर की बहन हो गयी है इतनी हॉट ,बिकनी में देख फैन्स भी हुए हैरान

 

 अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई है उनका शानदार ट्रांसफॉरमेशन देखकर फैंस के होश उड़ गए हैं वह अपनी नई लेटेस्ट तस्वीरों में फैंस का दिल जीत रही है। 

anush

अंशुला कपूर  ट्रांसफॉरमेशन

हाल ही में  anshula  kpoor   ने एक फोटो अपनी इंस्टा हैंडल पर शेयर  की इस तस्वीर में सुला को पहचानना काफी मुश्किल है जिसमें वह स्विम सूट पहने हुए नजर आ रही है अंशुला ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है इस तस्वीर में देख सकते हैं की अंशुला काफी खूबसूरत ब्लू कलर की स्विम सूट में नजर आ रही है। 

anshula

अंशुला  रितिक रोशन की कंपनी HRX  में भी काम कर चुकी है

 उनके  ग्लैमरस अदाए  देख फेन्स भी  हैरान हो गए एक फें  ने कमेंट करते हुए लिखा कि' क्या बात है आप काफी खूबसूरत दिख रही है' वहीं एक फैन ने कमेंट किया कि' इतना बदलाव कैसे 'काम की बात करें तो  अंशुला  रितिक रोशन की कंपनी HRX  में भी काम ही कर चुकी है साथ ही वे कई बड़ी कंपनियों में ऑपरेटिंग मैनेजर का पद पर काम कर चुकी है।