आखिर क्यों बेच दिया देव आनंद का 73 साल पुराना बंगला बेच दिया उनके बच्चो ने ,यहां जाने कितने अरब में हुयी डील

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर देवानंद का 73 साल पुराना जुहू वाला घर बिक गया। उनके बच्चे सुनील आनंद और देविना आनंद ने उनके इस घर को बेचने का फैसला किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देव आनंद के घर को तोड़कर वहां ब्च्चे सुनील आनंद और देविना आनंद के साथ अपने जीवन की सबसे खूबसूरत साल बिताये थे वह घर बेच दिया गया।
इस बांग्ला रियल स्टेट कंपनी को करीब 350 - 450 करोड़ रुपए में बेच दिया गया है
इस खबर को एक्टर के परिवार से जुड़े करीब रिसोर्सेज ने बताया कि इस बांग्ला रियल स्टेट कंपनी को करीब 350 - 450 करोड़ रुपए में बेच दिया गया है। देवानंद के परिवार से जुड़ी करीबी का कहना है कि देवानंद का जुहू वाला बांग्ला एक रियल एस्टेट कंपनी को भेज दिया गया है। क्योंकि उसकी देखभाल करने वाला कोई नहीं है। उनका बेटा सुनील अमेरिका में रहता है जब की बेटी देवना मां कल्पना कार्तिक के साथ ऊंटी में रहती है। मुंबई में संपत्ति की देखभाल करने वाला कोई नहीं और इसलिए उन्होंने बांग्ला बेचने का फैसला लिया। इसी वजह से उन्होंने महाराष्ट्र के पनवेल में भी कुछ संपत्ति बेचीं थी।
जब देवानंद ने जुहू में घर बनाने का फैसला किया तो यह एक ऐसा इलाका था जिसके बारे में बहुत से लोग नहीं जानते थे। अब इस बारे में उन्होंने एक इंटरव्यू में बात करते हुए कहा था की मैंने अपना जुहू वाला घर 1950 में बनाया गया था उसे समय जुहू छोटा सा गांव था और वहां पूरा जंगल था। मुझे यह पसंद आया क्योंकि मैं अकेला था। अब यहां बहुत भीड़ हो गई ,खासकर रविवार को तो यह इलाका बहुत ज्यादा लोगों से भरा रहता है। यह पहले जैसा नहीं रहा। मेरे एशियन के सामने अब कोई पार्क नहीं है मेरे घर के सामने एक स्कूल और चार बंगले हैं।