Movie prime

TVS ला रही है ये शानदार स्कूटर को देगी एक्टिवा जैसी फेमस स्कूटी को भी मात ,यहां जाने उसके शानदार फीचर्स के बारे में

 

टीवीएस ने नई जूपिटर 125 स्कूटर को नए  अपडेट और फीचर्स के साथ लांच किया है। इस स्कॉट को स्मार्ट कनेक्ट  फीचर के साथ 96,855 रुपए की दिल्ली eks शोरूम कीमत पर उतारा  गया। स्मार्ट कनेक्ट फीचर के साथ आने वाला है स्कूटर दो नए रंग एलिगेंट रेड और मैट कॉपर ब्रॉन्ज में उपलब्ध है।  नया टीवीएस जूपिटर 125 स्कूटर फुल डिजिटल डीएफडी डिस्प्ले के साथ आता है। स्कूटर के साथ कस्टमर्स को एंड्रॉयड और आईओएस प्लेटफॉर्म पर एक खास टीवीएस कनेक्ट मोबाइल है उपलब्ध कराया  गया है जो उनके स्मार्टफोन को स्कूटर से कनेक्ट होने की कैपेसिटी देता है। 

स्कूटर से कनेक्ट होने के बाद कई तरह के कनेक्टिविटी फीचर्स को एक्सेस किया जा सकता है


स्कूटर से कनेक्ट होने के बाद कई तरह के कनेक्टिविटी फीचर्स को एक्सेस किया जा सकता है। अगर इसके  कुछ स्मार्ट फीचर की बात करें तो यह टर्न बाय टर्न नेविगेशन ,वॉइस असिस्टेंट,कॉल और मैसेज नोटिफिकेशन ,सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और फूड शॉपिंग एप्लीकेशन से अलर्ट ,रियल टाइम स्कोर स्पोर्ट्स , वेदर और न्यूज़ अपडेट जैसे फीचर्स से लेस  है। 

टर्न बाय टर्न नेविगेशन फीचर राइट के दौरान रियल टाइम नेविगेशन गाइडेंस प्रदान करता है

इसका टर्न बाय टर्न नेविगेशन फीचर राइट के दौरान रियल टाइम नेविगेशन गाइडेंस प्रदान करता है।  स्कूटर अपने डिस्प्ले पर इनकमिंग कॉल और मैसेज नोटिफिकेशन प्रदर्शित कर सकता है। जिससे सवार  सड़क से अपनी नज़रें हटाए बिना कनेक्ट रह सकते हैं। यह वेरिएंटब्रेकरेस्ट , फॉलो मी हेंडलेम्प और हेजार्ड  लाइट जैसे फीचर्स से भी  लैस हैं। फॉलो भी हेंडलेम्प  फीचर इंजन बंद होने के बाद भी हैंड लैंप को 20 सेकंड तक ऑन रखना है। 4 बीएचपी पावर और 10.5 nm टॉर्क जनरेट करता है।  कंपनी स्कूटर में 12 इंच के एलॉय और स्टील व्हील्स का ऑप्शन रखा  है।