जब विनोद खन्ना ने फिल्म में काम krne के लिए दिया अमिताभ बच्चन को धोखा ,की थी उनसे ज्यादा फीस की डिमांड
Updated: Oct 20, 2023, 14:58 IST

अमिताभ बच्चन का बॉलीवुड का मेगा स्टार यूं ही नहीं कहा जाता। उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में दी है। अमिताभ बच्चन एक समय बॉलीवुड की सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर थे। इंडस्ट्री के बड़े निर्माता - निर्देशक से लेकर हीरो हीरोइन उनके साथ काम किया। अमिताभ बच्चन आज से 47 साल पहले लाखों रुपए में लेते थे लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक ऐसा एक्टर भी था जिसने उनके साथ फिल्मों में काम किया और उनसे डबल फीस भी ली थी।
अमिताभ बच्चन और विनोद खन्ना ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है
इस एक्टर का नाम विनोद खन्ना है। अमिताभ बच्चन और विनोद खन्ना ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है। पर्दे पर यह जोड़ी काफी हिट भी रही। इन दोनों एक्टर ने साल को 1976 में फिल्म हेरा फेरी में भी साथ काम किया। इस फिल्म अमिताभ बच्चन और विनोद खन्ना एक ठग और चोर होते हैं। फिल्म हेरा फेरी का निर्देशन प्रकाश मेहरा ने किया था।