जब अँधेरी रात सलमान और आमिर के बीच हो गया था झगड़ा ,7 सालो तक थे दोनों एक दूसरे के दुश्मन

बॉलीवुड में ऐसे तो कई एक्टर है लेकिन सलमान खान और आमिर खान की बात ही कुछ अलग है। दोनों एक्टर्स फिल्मों के साथ अपनी दोस्ती के लिए भी जाने जाते हैं। आमिर खान ऐसे तो किसी पार्टी या फंक्शन में नहीं पहुंचते लेकिन हाल ही में सलमान खान की बहन अर्पिता खान की पार्टी में उन्होंने शिरकत की। इतना ही नहीं पिछले दिनों सलमान खान ने अपने लकी चार्म नीली स्टोन वाला ब्रेसलेट भी आमिर खान को गिफ्ट किया था।
सलमान और आमिर अपना 7 साल पुराना झगड़ा भूल कर एक बार फिर दोस्ती की राह पर निकल गए हैं
इन्ही खबरों को को देखते हुए लोगों को कहना है कि लगता है सलमान और आमिर अपना 7 साल पुराना झगड़ा भूल कर एक बार फिर दोस्ती की राह पर निकल गए हैं। एंटरटेनमेंट की खबरों की मानें तो सलमान और आमिर खान के बीच 2016 में झगड़ा हो गया था। इसके बाद से दोनों ने अब तक बात नहीं की थी। रिपोर्ट की मानें तो साल 2016 में सलमान की सुल्तान और अमीर की दंगल रिलीज हुई तभी दोनों का झगड़ा हुआ। दोनों एक्टर्स की फिल्में रेसलिंग पर थी तो उनके बीच खटास आ गई थी। सलमान की सुल्तान ईद पर आई तो आमिर की दंगल दिसंबर में आई थी।
उनकी फिल्मों में लॉजिक नहीं होता
कहा जाता है कि आमिर इस बात से खुश नहीं थे कि सलमान की फिल्म पहले रिलीज हुई है। खबरों के अनुसार आमिर ने बहुत पहले ही रेसलिंग फिल्म की अनाउंसमेंट कर दी थी और सलमान अपनी फिल्म बाद में बनाई। ऐसे में आमिर चाहते थे कि उनकी फिल्म पहले आए। कहा जाता है कि सलमान और आमिर के बीच बात तब बढ़ी जब दोनों दोस्त ही जगह साथ में पार्टी कर रहे थे वहां आमिर ने कुछ ऐसा कह दिया जिससे सलमान गुस्सा हो गए थे। आमिर ने सलमान से कह दे कि उनकी फिल्मों में लॉजिक नहीं होता ना ही उनके फैंस को लॉजिक चाहिए ।रिपोर्ट्स की मानें तो आमिर ने कहा कि सुल्तान कैसी भी बन जाए सलमान के कारण चल जाएगी। अब बस इसी बात को लेकर दोनों के बीच तगड़ी बहस हो गई और आमिर खान पार्टी से निकल गए बस इसी बात झगड़े के बाद आमिर और सलमान खान ने 7 सालों तक बात नहीं की।