Movie prime

जब 90 करोड़ के कर्जे में डूबे अमिताभ बच्चन को लोग देते थे गालियां ,जाने वाला बंगला भी हाथ से

 

सुपरस्टार अमिताभ बच्चन 90  के दशक में बैंक क्रफ्ट  हो गए थे उस वक्त उनके प्रॉडक्शन' कंपनी अमिताभ बच्चन कॉरपोरेट लिमिटेड' बड़े घाटे में चल रही थी। उनके ऊपर 90 करोड का कर्जा हो गया। इसके साथ ही उनके ऊपर 55 के  FIR  दाखिल किए। उनके घर पर लोग देनदारी मांगने आ जाते थे वे लोग उन्हें भला-बुरा कहती थी बिग बी अपना बंगला भी खोने वाले थे। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि उनकी लाइफ का सबसे खराब समय था। उन्होंने कहा यह कंपनी काफी ज्यादा घाटे में थी और सबसे बड़ी बात यह थी कि उस वक्त उनकी पूरी प्रॉपर्टी एक साथ अटैच थी। लोन देने वाले लोग दरवाजे पर आकर गालियां दे देते थे। वीर सांघवी के साथ एक इंटरव्यू अमिताभ बच्चन ने कहा , जो लोग मेरी कंपनी से जुड़े रहने के लिए एक्साइटेड  रहते थे वह अचानक बदल गए।  उनका दुश्मनी वाला रवैया हो गया। वह काफी रूड और अपमानजनक हो गए। कुल मिलाकर मामला काफी खराब हो गया था। 

अमिताभ बच्चन ने 1995 में कंपनी अमिताभ बच्चन कॉरपोरेशन लिमिटेड की शुरुआत हुई थी

लोन देने वाले के दरवाजे पर आकर गालियां बकते थे और धमकियों के साथ अपने पैसे मांगते थे। अपने कर्ज के बारे में बात करते हुए बिग बी ने कहा कि  ,बिग बी ने कहा कि ,इसमें से कुछ कर्ज सामान्य  सरकारी संस्थाओं जैसे प्रसार भारती और दूरदर्शन से लिया था। कुछ कर्ज बैंक और पर्सनल लोन से लिए थे। इसके अलावा मैंने और जया ने गलती से पर्सनल गारंटी भी दे दी। उस वक्त किसी ने हमें अच्छे आर्थिक सलाह नहीं दी थी। हम लोगों से कहा गया कि कुछ नहीं होगा इसलिए हमने निश्चित होकर गारंटी वाले पेपर पर साइन कर दिए। अमिताभ बच्चन ने 1995 में कंपनी अमिताभ बच्चन कॉरपोरेशन लिमिटेड की शुरुआत हुई थी। पहले साल में कंपनी ने ₹650000000 का टर्नओवर 15 करोड़ में मुनाफे मिली है। लेकिन दूसरे साल ग्रोथ में कमी देखने को मिली उनकी कंपनी इवेंट मैनेजमेंट का भी काम करती थी। एक इवेंट कंपनी को ₹40000000 का घाटा हुआ इसके बाद कंपनी के बैनर तले बनी   मृत्युदाता  जैसी कुछ फिल्में फ्लॉप हो गई और इससे कंपनियों को और भी नुकसान हो गया इतनी बड़ी  आपदा आने के बाद आखिरकार अमिताभ बच्चन के  दिन फिर से बदलने शुरू हुए। 

टीवी रियलिटी शो को 'कौन बनेगा करोड़पति 'को होस्ट करने को मिल गया

उन्होंने यश चोपड़ा की मोहब्बतें और टीवी रियलिटी शो को 'कौन बनेगा करोड़पति 'को होस्ट करने को मिल गया। 2013 में इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में कहा केबीसी  को लेकर कहा कि ऐसे वक्त में मेरे से पास आया। जब मुझे इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी। रिपोर्ट्स के माने तो पहले सीजन के 85 एपिसोड में बिग बी ने करीब 15 करोड रुपए कमाए। इसके बाद सुपरहिट फिल्म 'मोहब्बतें 'में काम करने के बाद उनके पास फिर से फिल्म और एड्स की लाइन लग गई। इन से पैसे कमाए पैसों से बिग बी ने अपने सारे कर्ज चुका दिए। एक्टर परेश रावल ने एक इंटरव्यू में कहा था कि , अमिताभ बच्चन के ऊपर इतना पैसा बकाया था फिर भी उन्होंने किसी को भी कभी बड़ा बुरा भला नहीं बोला। वह चाहते तो कानून का सहारा ले सकते थे लेकिन उन्होंने एक ₹1 लौटा दिया। आखिर वह हरिवंश राय बच्चन के बेटे हैं।  मानना पड़ेगा वह क्या आदमी है।  परेश रावल ने इसके अलावा यह भी कहा कि अमिताभ बच्चन अपने बेस्ट डेज में भी अपने डिग्निटी को मेंटेन करने कर के चलते थे वरना आजकल की न्यू कमर तो थोड़ी शोहरत मिलने पर नखरे करने लगते हैं।