Movie prime

जब कपिल शर्मा ने रणबीर कपूर से पुछा की आपकी बेटी किस पर गयी है तो रणबीर कपूर बोले ,हम भी कन्फ्यूज है की......

 

अभिनेता रणबीर  कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म  'तू झूठी मेँ मक्कार 'को लेकर काफी चर्चा में है।  इस फिल्म में उनके साथ श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिका में रणबीर कपूर और श्रद्धा इन दिनों इस फिल्म का जोर शोर से प्रमोशन  कर रहे हैं । हाल ही दोनों कलाकार कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में पहुंचे यहां पहुंचकर रणवीर कपूर और श्रद्धा कपूर ने ढेर सारी बातें की। 

सोनी टीवी चैनल द्वारा द कपिल शर्मा शो से जुड़े प्रोमो रिलीज किया गया है

 इतना हीं कपिल शर्मा शो में रणबीर ने अपनी बेटी का हक को लेकर भी बातें की है।  सोनी टीवी चैनल द्वारा द कपिल शर्मा शो से जुड़े प्रोमो रिलीज किया गया है इस वीडियो में कपिल शर्मा रणबीर कपूर से उनकी बेटी राहा के बारे में सवाल करते हैं। रणबीर आपकी फैमिली में ऐसी आंटियां हैं जो आपकी बेबी को प्यार करते हुए पूछती हैं कि यह किस पर गई है ?  कपिल शर्मा की इस बात पर भी काफी मजेदार जवाब देते हैं। 

अच्छी बात यह है कि हम दोनों एक जैसी ही दिखती है

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

 रणबीर कहते है की हम  खुद अभी कन्फ्यूज है वो कभी मेरे जैसी दिखती है कभी आलिया के जैसी दिखती है। अच्छी बात यह है कि हम दोनों एक जैसी ही दिखती है । द कपिल शर्मा शो से जुड़ा यह प्रोमो सोशल मिडिया मेँ वायरल हो रहा  है आपको बता दें कि रणबीर कपूर इन दिनों अपनी बेटी राहा  के  बारे में प्रमोशन में काफी बातें करते हुए नजर आ रहे हैं। हाल ही में उन्होंने कहा कि मैंने अपना आधा  जीवन पहले ही जी  चुका हूं प्यार किया और शादी कर ली  मैं अपनी पत्नी से प्यार करता हूं लेकिन मुझे लगता है जिस दिन  मेरी बच्ची पैदा हुई यह एक अलग सा इमोशंस था मैं अपने जीवन में कभी ऐसा महसूस नहीं किया  मैं बस घर पर रहना चाहता हूं मैं उसके साथ  हीं रहना चाहता हूं मैं काम नहीं करना चाहता। लेकिन निश्चित रूप से ऐसा नहीं कर सकता। यह इमोशन है मैं इसे समझा नहीं सकता।