जब शारुख को डांट कर भगा दिया था इमरान खान ने ,रेखा से शादी के नाम पर बोले एक्ट्रेस के साथ केवल समय बिता अच्छा ,यहां जाने इमरान खान के बॉलीवुड के किस्से

पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पूरे पाकिस्तान में हालात बेकाबू है। इमरान खान का बॉलीवुड से गहरा रिश्ता रहा है। शाहरुख खान इमरान के फैन रहे हैं। रेखा और जीनत अमान जैसे एक्ट्रेसेस के साथ इमरान का नाम जुड़ चुका है। यह खबर सुर्खियों में रही थी कि रेखा के साथ उनका रिश्ता शादी तक रिश्ता जा पहुंचा था। जब इमरान को देवानंद ने अपनी फिल्मों में बतौर हीरो साइन करने के लिए इंग्लैंड पहुंच गए थे। जहां पाकिस्तानी टीम इंग्लैंड के साथ मैच खेल रही थी।
शाहरुख खान ऑटोग्राफ लेने गए तो पड़ी डांट
इमरान खान पाकिस्तानी क्रिकेटर थे और शाहरुख खान हीरो नहीं बने थे। यंग शाहरुख खान इमरान की बड़े फैन थे। शाहरुख ने बताया कि एक मैच के लिए इमरान भारत का इमरान खान भारत आए थे। पाकिस्तान का मैच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में था। जहां पाकिस्तानी टीम हारने की कगार पर थी टीम को इमरान से काफी उम्मीद थी। लेकिन वह केवल 30 रन बनाकर आउट हो गए। जब इमरान स्टेडियम से निकले लगे तो ऑटोग्राफ लेने के लिए उतावले शाहरुख उनके काफी नजदीक आ गए। आउट होने से बौखलाए इमरान खान ने सारा गुस्सा शाहरुख पर निकालने के लिए उन्हें जोरदार हुए रास्ते से हटने को कहा। इस बात से शाहरुख का दिल टूट गया। अब शाहरुख खान स्टार बन गए तो उन्हें इमरान खान से मिलने का मौका मिला। शाहरुख ने जब इमरान से शिकायत की तो यह किस्सा उन्हें बताया तो वह काफी हँसे।
रेखा से थी अफेयर की खबरें
इमरान खान की बेहतरीन क्रिकेट खिलाड़ी होने के साथ-साथ अपने लव लाइफ के लिए भी सुर्खियों में रहे थे। एक समय उनका नाम एक्ट्रेस रेखा से जुड़ा था। 1985 में खबर थी कि रेखा इमरान से शादी करना चाहती है। स्टार रिपोर्ट नाम के एक पेपर में जरनल की रिपोर्ट के हवाले से दोनों की शादी पर लंबाडी कल छपा था। आर्टिकल के अनुसार 1985 के पूरे अप्रैल इमरान ने मुंबई में रहकर रेखा के साथ समय बिताया था। दोनों नाइट क्लब में साथ स्पॉट किए गए थे जनरल की रिपोर्ट में लिखा गया था वही रेखा की माँ ने एक इंटरव्यू में कहा थाकी अपनी बेटी के पार्टनर के रूप में इमरान खान से बेहतर कोई नहीं लगता है हालांकि दोनों का रिश्ता ज्यादा नहीं चल सका था।
इमरान ने कहा था किसी एक्ट्रेस से शादी नहीं करूंगा
एक इंटरव्यू में इमरान खान ने कहा था कि एक्ट्रेस के साथ समय बिताना कुछ समय के लिए अच्छा रहता है मैं कुछ समय उनकी कंपनी एंजॉय करता हूं और फिर आगे बढ़ जाता हूं मैं किसी फिल्म एक्ट्रेस से शादी नहीं करूंगा।
इमरान ने ठुकराया था फिल्म का ऑफर
देव आनंद के मनाने के बावजूद इमरान ने फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा था, मेरे लिए ये बहुत अजीब था। मैं एक अच्छा क्रिकेटर हूं, इसका मतलब ये नहीं कि मैं अच्छा एक्टर भी बन सकता हूं। मेरे लिए इस बात का कोई सेंस नहीं बनता।देव आनंद के अलावा इस्माइल मर्चेंट ने भी इमरान को ऑफर दिया था, लेकिन उन्होंने ये कहकर मना कर दिया कि मैं स्कूल प्ले में भी कभी एक्ट नहीं कर पाया, तो मैं फिल्म में कैसे एक्टिंग कर सकता हूं।