जब आमिर खान ने कहा शारुख खान को दिया लाल सिंह चड्डा को बचाने का क्रेडिट ,यहां जाने कैसे

आमिर खान साउथ इंडियन फिल्मों की बढ़ती लोकप्रियता से सवाल किया गया था इस दौरान उन्हें इस वाकए का जिक्र किया जब शाहरुख खान ने उनकी फिल्म लाल सिंह चड्ढा को केजीएफ 2 क्लैश होने से बचा लिया। आमिर का कहना था कि शाहरुख खान की' रेड चिलीज' कंपनी लाल सिंह चड्ढा का वीएफएक्स बनाने में देरी कर रही थी लेकिन इसका फायदा यह हुआ कि फिल्म की टक्कर kgf2 से होने से बच गयी।
पुष्पा ,बाहुबली ,आरआर जैसी फिल्मों की तारीफ की
आमिर के मुताबिक हिंदी ऑडियंस में केजीएफ टू को लेकर जबरदस्त एक्साइटमेंट है इसलिए अच्छा हुआ कि उनकी फिल्म बाद में रिलीज हुई। आमिर ने ये बात लाल सिंह चड्ढा के तेलुगू ट्रेलर के लॉन्च के मौके पर कही थी ,जब उनसे बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों की तुलना पर सवाल किया तो उन्होंने कहा ,पुष्पा ,बाहुबली ,आरआर जैसी फिल्मों की तारीफ की।
आमिर ने कहा कि यह देखना वाकई सुखद है कि अब देश की हर हिस्से शानदार कंटेंट देखने को मिल रहे हैं। आमिर ने कहा कि मुझे याद है जब केजीएफ 2 रिलीज होने वाली थी तो मेरे कुछ पुराने दोस्तों और हिंदी ऑडियंस के बीच फिल्म को लेकर काफी उत्साह था। लाल सिंह चड्ढा भी उसी दिन रिलीज होने वाली थी लेकिन हमारा सौभाग्य रहा कि रेड चिलीज एंटरटेनमेंट फिल्म केवीएक्स थोड़ा समय ले रही थी इसलिए हम बच गए वरना केजीएफ 2 के साथ हमारी भी फिल्म रिलीज हो जाती है।
रेड चिलीज के पास विजुअल इफेक्ट स्टूडियो है जो फिल्मों में vfx देने का काम करता है
आपको बता दें की लाल सिंह चड्ढा का VFX का काम शाहरुख खान की कंपनी रेड चिली ने देखा था। रेड चिल्ली जो लाल सिंह चड्ढा के vfx की घोषणा को सोशल मीडिया के जरिए की थी। रेड चिलीज के पास विजुअल इफेक्ट स्टूडियो है जो फिल्मों में vfx देने का काम करता है।