Movie prime

Video :मुकेश अम्बानी की घर हुयी गणेश पूजा में सामने आये सलमान ऐश्वर्या ,मैचिंग ऑउटफिट में देख हुए रोमांचित

 

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के घर का गणपति बप्पा की स्थापना हुई। अंबानी की गणेश दर्शन में बॉलीवुड की सभी बड़े सितारे पहुंचे लेकिन सलमान खान और ऐश्वर्या राय पर सभी की नजर टिकी। पार्टी में सलमान खान ने ब्लू कुर्ते   में एंट्री की तो वही ऐश्वर्या राय बच्चन बेटी के सारे आराध्या  के साथ ब्लू सूट में नजर आए। 

 ऐसा कभी-कभी होता है जब सलमान और ऐश्वर्या एक दूसरे से टकराये हो। दोनों को देखते ही फैन्स  को खूबसूरत लव स्टोरी याद आ जाती है। सलमान खान ने अपनी भांजी एलिजे  के साथ पार्टी में एंट्री की।  ब्लू कुर्ता व्हाइट पजामा पहने भाईजान का स्वैग सब पर भारी पड़ रहा था। हेयर स्टाइल की वजह से सलमान का लुक भी काफी बदला हुआ नजर आ रहा था। 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

पार्टी में सलमान को देखते ही पैपराजी भाईजान -भाईजान कह  कर चिल्लाने  लगे।  वही ऐश्वर्या राय अंबानी के गणेश पूजा में शामिल हुई।  ऐश्वर्या ने स्काई ब्लू पटियाला सूट पहना हुआ था। खुले बाल और माथे पर छोटी सी बिंदी एक्ट्रेस की खूबसूरती में चार चांद लगा रहे थे।  वही आराध्या बच्चन ने लेमन येलो कलर का पटियाला सूट पहना हुआ था जिसमें वह काफी खूबसूरत नजर आ रही थी। आपको बता दें कि इस मौके पर सालों बाद सलमान और ऐश्वर्या एक दूसरे से टकराये  पूजा में दोनों को ब्लू आउटफिट्स में देख फैंस काफी खुश हो रहे हैं। सलमान ऐश्वर्या को एक साथ देख फैंस को दोनों की लव स्टोरी याद आ गई।  हालांकि इस पूजा में बॉलीवुड सितारों का मेला लगा था। मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के एंटीलिया पर गणपति का सेलिब्रेशन रखा गया। बप्पा के वेलकम के लिए शाहरुख खान ,गौरी खान ,दीपिका पादुकोण ,रणवीर सिंह ,रितेश देशमुख ,जेनेलिया समेत कई क्रिकेटर भी शामिल हुए।