Movie prime

Video :बिगबॉस 17 के पहले ही दिन अंकिता के पति की वजह से कंटेस्टेंट में हुआ झगड़ा ,यहां जाने क्या है पूरा माजरा

 

मोस्ट अवेटेड  रियल्टी शो बिग बॉस 17 का पहला ही दिन काफी रोमांचक रहा और टीवी स्टार कपल के चलते घर में विवादों की शुरुआत हो चुकी है।  जब बिग बॉस 17 शुरू हुआ तो मंच पर सभी घरवाले तहे दिल से एक दूसरे का स्वागत करते नजर आए लेकिन वहीं दूसरी और घर में पहले ही दिन कई  घर वालों के बीच लड़ाई से शुरू हुआ। पहले ही दिनकई हाउसमेट  आपस में विवाद  करते नजर आए और  अंकिता लोखंडे  के पति विक्की जैन की प्रैंक ने आफत मचा दी। 

बिग बॉस ने घर में प्लान बनाकर खेलने वाले को भी डाँट लगाने का फैसला किया है

 माना जा रहा है कि बिग बॉस ने घर में प्लान बनाकर खेलने वाले को भी डाँट लगाने का फैसला किया है। पुराने कपल के तौर पर आया अभिषेक कुमार और   ईशा मालवीय  में कई तरह के झगड़े में शामिल दिखे और उनकी लड़ाईया में कई लोग  पीसमेकर के तौर पर काम करते नजर आए। माना जा रहा है कि बिग बॉस को इस बार घर के झगड़े सुलझाने में काफी मेहनत करनी पड़ेगी क्योंकि लाइमलाइट में रहने के लिए घरवाले कुछ भी करने के लिए तैयार दिख रहे हैं।  ऐसे में जमकर ड्रामा होगा ,जमकर विवाद होंगे। 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

विवाद की पहली शुरुआत बिग बॉस की अनाउसमेंट से हुयी जिसमें कहा गया की मेकर्स टीवी चैनल को लेकर बायस्ड रहे हैं। ऐसे में कुछ नाम पुकारे गए जिसमें  अंकिता ,विकी ,ऐश्वर्या शर्मा ,नील भट्ट ,रिंकू धवन और ईशा  मालवीय शामिल थे। ऐसे में बाकी लोगों को शॉक  लग्न  जायज था। दूसरी और अंकिता लोखंडे के पति  विक्की जैन ने कुछ कंटेस्टेंट के साथ प्रेंक  करने का फैसला किया।  जब बिग बॉस ने  उनको टास्क देने के लिए बुलाया है तो उन्होंने फैसला किया कि वह बाहर जाकर झूठ कहेंगे कि बिग बॉस ने उन्हें लोगों को बिस्तर चेंज करने का ऑप्शन दिया है। जो  करना चाहते हैं। इसके बाद कुछ लोगों में इस चीज को लेकर होड़ मची और इस पर विवाद होना  स्वाभाविक था। अभिषेक  कुमार दिलवाले कमरे में सोनिया बंसल का बेड लेने के लिए  भागे तो सोनिया बंसल ने आपा खोकर अभिषेक कुमार को गवार से कह दिया। हालांकि बाद में खुलासा हुआ कि अभिषेक  ईशा के बगल वाला बिस्तर चाहते थे और वो मन्नारा चोपड़ा का बैड लेना चाह रहे थे।