Movie prime

Video :बिग बॉस 17 में दो कंटेस्टेंट को मिल रहे स्पेशल ट्रीटमेन्ट ने उड़ा दी घर वालो की नींद ,अब बिगबॉस ने कर दिया ये एलान

 

बिग बॉस 17 के लॉन्च की शुरुआत से बिग बॉस ने बायस्ड  होने की बात कही है जो सीजन में पहली बार कायम होता दिख रहा है।  दरअसल शो को नया प्रोमो सामने आया है जिसमें दो कंट्स्टेंट को स्पेशल ट्रीटमेंट मिलता हुआ दिख रहा है,जिसे उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट में लिखवाया इसे सुनने के बाद घर वालों का गुस्सा सातवे आसमान पर पहुंचता दिख रहा है। हालांकि प्रोमो में बिग बॉस का ऐलान भी करते हुए दिख रहे हैं जो की 2 कंटेस्टेंट  के लिए  किसी झटके  से कम नहीं है। 

मन्नारा इस बायस्डनेस को लेकर भी गुस्से में नजर आते  है

यह कंटेस्टेंट और कोई नहीं कपल जोड़ी अंकिता लोखंडे और विक्की जैन है। दरअसल  एपिसोड के प्रोमो में विक्की जैन हेयरकट करवा कर आते हैं जिसके बादअरुण माशेट्टी, तहलका और सना सईद सुनते हैं और गुस्से में नजर आते हैं। वही आगे मन्नारा इस बायस्डनेस को लेकर भी गुस्से में नजर आते  है। 


प्रोमो में आगे बिग बॉस कहते हैं कि ,मोहल्ले में आने वाले दो लोगों को मैंने कई बार समझा है कि आपकी एक मांग  आपके खिलाफ जा सकती है। लेकिन उन्होंने मुझे हर बार यही कहा कि हम हैंडल कर लेंगे। विक्की और अंकित का फैसला में छोड़ता हूं आप सब पर। मैं आपकी  सेवाएं  तब तक खारिज कर रहा हूं जब तक मोहल्ले वाले  हामी नहीं भरते।  इस प्रोमो को देखने के बाद फैन्स  ने अपना गुस्सा जाहिर किया। एक यूजर ने लिखा ,कौन सा कॉन्ट्रैक्ट है। दूसरे ने लिखा विकी -अंकिता का अलग ही चल रहा है।