Movie prime

Video :आखिर रेखा अवार्ड शो और पार्टी में आखिर क्यों पहनती है साड़ी ,सामने आयी वजह

 

बॉलीवुड के दिग्गज  अदाकारा  रेखा आये दिन अपनी इंडियन  लुक्स के लिए चर्चा में रहती है। अवार्ड्स शो हो या  बॉलीवुड सेलिब्रिटी पार्टी में रेखा जी साड़ी का अवतार सुर्खियों  में रहता है। हालांकि आज तक फैंस को पता नहीं है कि वह साड़ी हर इवेंट में साड़ी क्यों पहनती है। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे  वीडियो फैन्स  के सवालों का जवाब दे रहा है। 

 अपने शो इवेंट में साड़ी पहनने का जिक्र जिक्र करती हुई दिख रही है

 इस  वायरल वायरल वीडियो में रेखा ने अपने साड़ी पहनने की वजह का जिक्र करते हुए नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो एक अवार्ड शो का दिख रहा जिसमें दिग्गज अदाकारा रेखा स्टेज पर आकर अवार्ड  लेती  हुई दिख रही है।  इसी बीच का अपने शो इवेंट में साड़ी पहनने का जिक्र जिक्र करती हुई दिख रही है। 

वीडियो में कहती है यह बेहद पर्सनल है कि मैं कांजीवरम साड़ी पहनती है ,परसनल  है  लेकिन प्राइवेट नहीं है। इसलिए मैं बता सकती हूं मेरे लिए साड़ी पहनना कोई स्टाइल नहीं है ,फिलिंग है ,मैं यह साड़ी पहनती हूँ क्योंकि ये  हमारा ट्रेडीशन और परंपरा है। यह मुझे मेरी मां की याद दिलाती है। जब मैं साड़ी पहनती हूं तो मुझे एहसास होता है प्यार और सॉफ्टनेस, जो मुझे मेरी मां के पास होने का एहसास दिलाता है. थैंक्यू अम्मा. मुझे स्टाइलिश बनाने के लि।