Movie prime

Video :जब जया बच्चन हुयी हेमा मालिनी की बर्थडे पार्टी में मिडिया पर गुस्सा ,यहां देखे वायरल वीडियो

 

जया बच्चन aksr अपने व्यवहार के कारण सुर्खियों में रहते हैं।  बता दे की  गुस्सा जया बच्चन के नाक पर सवार रहता है  और कई बार ऐसा होता है कि भरे इवेंट के दौरान उन्होंने लोगों को बिना  हिचकिचाहट के डाँट  तक लगाई है।  जया के  गुस्से के कई वीडियो जब तब वायरल  होते रहते हैं। 

अभी हाल में कुछ ऐसा ही हुआ हेमा मालिनी की बर्थडे पार्टी पर।  जहां जया बच्चन पहुंची हुई थी वह स्टेज पर पहुंचने पर फोटो खिंचवाने के दौरान  पेपराजी  जया के गुस्से का शिकार हो गई।  यहां बताते हैं कि क्या है पूरा मामला। 

दरअसल जया बच्चन स्टेज पर पद्मिनी कोल्हापुरी के साथ फोटो खिंचवाने जा रही थी इसी बीच पेपराजी  ने उन्हें पीछे से बताना शुरू कर दिया की फोटो के लिए कैसे पोज दे। बस फिर क्या था जया जी भड़क गई और स्टेज से उन्होंने पेपराजी  का फटकार लगाते हुए कहा कि आप लोग इतना डायरेक्शन नहीं दीजिए। 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

दरअसल जाने स्टेज पर जाने से पहले स्पष्ट कर दिया था कि वह खुद वहां नहीं  आयी  पद्मिनी उन्हें वहां लेकर आयी  है। बहरहाल  जया बच्चन  के इस रूड इस बिहेवियर को देखकर लोगों को भी हैरानी हुयी। ऐसा पहली बार नहीं है जब जया बच्चन को गुस्सा आया हो उससे पहले भी कई मौका पर वह सार्वजनिक रूप से अपना गुस्सा जाहिर कर चुकी है।