Movie prime

Video :साउथ की एक और फिल्म के टीजर ने मचा दिया सोशल मिडिया पर बवाल ,क्रिकेट के साथ एक्शन है धमाकेदार

 

साउथ की एक और फिल्म का  धांसू टीजर  रिलीज  हो गया है। फिल्म का नाम 'एंटनी ' है और इसे जोशी ने डायरेक्ट किया है जबकि फिल्म में  जोजू जॉर्ज फुल टू एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। जोशी और जोजो जॉर्द  की एक साथ यह   दूसरी फिल्म है। फिल्म की कहानी राजेश वर्मा की है। 'एंटनी' दर्शकों को एक भावनात्मक यात्रा पर ले जाने का वादा करती है जिसकी कहानी एकदम अलग है। 

फिल्म के टीजर  की जमकर तारीफ हो रही है इससे पहले जोशी और  जोजू जॉर्ज 'पोरिंजू मरियम जोस'   में भी एक साथ काम कर चुके हैं। उस समय  भी  दोनों की फिल्म में काफी तारीफ हुई थी। 'एंटनी 'कल्याणी प्रियदर्शन की निर्देशक जोशी के साथ पहली फिल्म है।  कुछ समय पहले कल्याणी  ने  बड़े उत्साह के साथ कहा था ,फिल्म का प्लॉट काफी यूनिक है और ढेर सारे  भावो से भरा है जिसे मैं कनेक्ट कर सकती हूं। 

दर्शको ने  अब तक मुझे जिस तरह से देखा है मेरा यह  किरदार सबसे अलग है। जब मुझे जोशी सर की पेन इंडिया फिल्म का हिस्सा बनने का मौका मिला तो मुझे लगा कि इस समय इससे अधिक रोमांचक प्रोजेक्ट की उम्मीद नहीं कर सकती थी। एक ऐसी फिल्म में , ऐसे अनुभवी डायरेक्टर के साथ करना सम्मान की बात है  जो अपरंपरागत हो और भावनात्मक रूप से काफी मजबूत भी हो।