Video :ऐश्वर्या के मारपीट का आरोप का जवाब सलमान ने दिया इस अंदाज में जवाब ,बोले अगर में उसे सच में मारता तो.....

सलमान खान अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं अपने फिल्मी कैरियर में सलमान का नाम कई हीरोइनें से जुड़ा। खासकर ऐश्वर्या राय के साथ उनका रिश्ता सबसे ज्यादा लाइमलाइट में रहा। ऐश्वर्या और सलमान की प्रेम कहानी के किस्से आज भी मशहूर है। सलमान और ऐश्वर्या फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम 'की शूटिंग के दौरान एक-दूसरे के करीब आए थे। इसके बाद दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत हुई।
सलमान पर ऐश्वर्या पर उन्हें मारने परेशान करने और मारपीट करने का आरोप लगाया था
हालांकि इस प्रेम कहानी का अंत बड़ा ही दुखद रहा है। सलमान पर ऐश्वर्या पर उन्हें मारने परेशान करने और मारपीट करने का आरोप लगाया था। साल 2002 में ऐश्वर्या ने मुंबई टाइम्स को एक इंटरव्यू दिया , जिसमें उन्होंने कहा था कि मैं उनके शराबी दूरव्यवहार उनके सबसे बुरे दौर को सहती रही और बदले में मुझे शारीरिक ,मानसिक और भावनात्मक दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा। उनकी बेवफाई और अपमान का शिकार होना पड़ा इसलिए मैंने किसी भी दूसरी स्वाभिमानी महिला की तरह हम से अपना रिश्ता खत्म कर लिया।
Watch Salman Khan's ridiculous answer when a journo asked if he had hit Aishwarya Rai pic.twitter.com/BFAbfKIFKS
— Od (@odshek) May 25, 2017
Watch Salman Khan's ridiculous answer when a journo asked if he had hit Aishwarya Rai pic.twitter.com/BFAbfKIFKS
— Od (@odshek) May 25, 2017
वहीं अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें सलमान ऐश्वर्या के उन आरोपों का जवाब देते हुए नजर रहे हैं। ऐश्वर्या का नाम लिए बिना ही सलमान कहते हैं अब महिला ने कहा तो मेरे पास है क्या कहने को ,वही रिपोर्टर ने सलमान से पूछा कि क्या वह इस में नहीं पड़ना चाहते ,सलमान ने कहा की अगर में किसी को मारता हूं तो जाहिर तौर पर लड़ाई होने वाली है। मुझे गुस्सा आने वाला है फिर उस वक्त में बहुत तेज मारने वाला हूं उस वक्त की बात करूं तो मुझे नहीं लगता कि अगर मैं उसको मारता तो वह इससे बचती।