Video :रामचरण हमेसा साथ में रखते है श्री राम का मंदिर ,ऑस्कर में जाने से पहले भी की थी श्री राम की पूजा

अभी हाल ही RRR फिल्म में पूरी दुनिया में तहलका मचा रखा है। इस फिल्म ने सभी मामलों में कई रिकॉर्ड बनाया ,देखा जाए तो इस फिल्म के गाने नाटू नाटू प्रसिद्धि बहुत ज्यादा बढ़ चुकी है। वर्तमान में रामचरण एक ऐसा नाम है जिसे पूरी दुनिया के सिनेमा लवर्स जानते हैं। नाटू नाटू में रामचरण और एनटीआर ने जबरदस्त डांस परफॉर्म किया था। उनकी एनर्जी को देखने के बाद पूरी दुनिया दंग है।
रामचरण अपनी पत्नी के साथ श्री राम की पूजा करते हुए नजर आ रहे हैं
अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रामचरण अपनी पत्नी के साथ श्री राम की पूजा करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में सुना जा सकता है कि वह मंदिर हमेशा अपने साथ लेकर जाते हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि ऑस्कर अवार्ड से पहले वैनिटी फेयर ने रामचरण और उनकी पत्नी उपासना से बातचीत की। ये एक इंटरव्यू जैसा ही है।
Video of Ramcharan and Upasana preparing for the Oscars.
— GappaTG™ 🦜 (@GappaTG) March 13, 2023
They set up a small temple everywhere they go.pic.twitter.com/L2XK7vTLnx
Video of Ramcharan and Upasana preparing for the Oscars.
— GappaTG™ 🦜 (@GappaTG) March 13, 2023
They set up a small temple everywhere they go.pic.twitter.com/L2XK7vTLnx
इस वीडियो में रामचरण पत्नी उपासनाके साथ ऑस्कर लिए तैयार होते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में एक राम मंदिर भी दिख रहा है इस इंटरव्यू में रामचरण बताते हैं क्यों हमेशा हर जगह मंदिर को अपने साथ ले जाते हैं। ऑस्कर अवॉर्ड्स में शामिल होने से पहले भी उन्होंने प्रभु श्री राम की पूजा की और उनका आशीर्वाद लिया। वीडियो में रामचरण हैं कि ,वह धार्मिक कार्यों से जुड़े रहते हैं ,दिन की शुरुआत आराधना से करते हैं सोशल मीडिया पर इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है।