सांवली सी ये लड़की आज है बॉलीवुड के बड़ी स्टार ,कभी सुने थे सांवले रंग को लेकर ताने ,क्या आपने पहचाना

बॉलीवुड में बहनों की क्यूट जोड़ी की तस्वीर इस समय सोशल मिडिया पर वायरल हो रही है। क्या आप दोनों को पहचान पा रहे है। शायद छोटी वाली तो काफी कम फेमस है। लेकिन बड़ी बहन का सिक्का तो बॉलीवुड में काफी चलता है जिनकी गहरी आंखें एक्टिंग का एक्टिंग का संसार समाया लगता है। काली आंखों की चमक ने बॉलीवुड को कई खुशनुमा पलों से बड़े पर्दे को नवाजा है।
अगर आप इस एक्ट्रेस को नहीं पहचाने तो हम आपको बताते हैं कि एक्ट्रेस कौन है। यह एक्ट्रेस है काजोल। काजोल की एक्टिंग का लोहा उनके फैन्स ही नहीं बल्कि हर स्टार भी मानता है। काजोल का फैमिली ग्राउंड पूरी तरह से फिल्मी है।
मां तनुजा बॉलीवुड की हिट एक्ट्रेस रही है जबकि पिता मुखर्जी फिल्म प्रोड्यूसर थे तनुजा और शोमू मुखर्जी दोनों ही फिल्मी परिवार से हैं। वही तनुजा की बहन नूतन भी बॉलीवुड के महान कलाकारों में से एक थी। काजोल ने लम्बे अफेयर के बाद 1999 में अजय देवगन से शादी की थी। काजल दो खूबसूरत और प्यारी बच्चों की मां भी है। उनकी बेटी का नाम न्यासा है और बेटे का नाम युग है। काजोल की पिछली फिल्म थी सलाम वेंकी ,बहुत जल्दी एक और फिल्म में नजर आएगी। इसके बाद वो एक और फिल्म में दिखेंगी जिसका नाम लास्ट हुर्रे बताया जा रहा है जो अक्टुम्बर में रिलीज होने वाली है।