Movie prime

माधुरी दीक्षित की बेटी बनी ये क्यूट सी लड़की आज हो गयी है इतनी खूबसूरत और हॉट ,फोटोज देखे लोग हुए हैरान

 

माधुरी दीक्षित की फिल्म'आजा नचले' लोगों को काफी पसंद आई। इस मूवी में  माधुरी दीक्षित ने काफी सालों बाद फिल्मों से कम बैक किया था। साल 2007 में आई इस फिल्म म्यूजिकल ड्रामा फिल्म से दर्शकों की काफी उम्मीद  तो  बहुत थी तो  लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं कर पाई थी। हालाँकि  माधुरी की एक्टिंग  को लोगों ने  काफी सराहा   था। 

माधुरी दीक्षित की बेटी के रोल में 'दलाई' को देखा गया था

फिल्म में माधुरी दीक्षित की बेटी के रोल में 'दलाई' को देखा गया था। दलाई इस फिल्म में माधुरी दीक्षित की बेटी' राधा' के रोल में नजर आई थी। फिल्म में 'दलाई' ने अपनी फॉरेन एक्सेंट  वाली हिंदी से लोगों का दिल जीत लिया था। सालों बाद  दलाई की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर आई है। आजा ंच ले   मैं माधुरी दीक्षित की बेटी राधा यानी दलाई सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है । और अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती है। 

A post shared by Dalai (@dalaiallegedly)

ऐसी कुछ तस्वीरें दलाई के इंस्टाग्राम से वायरल हो रही है उनकी जो पहले फोटो सामने आई है उसमें उन्होंने कुछ महीना पहले शेयर किया था। इस तस्वीर में वह ट्रायल रूम में मिरर सेल्फी करती हुई नजर आ रही है। फोटो में दलाई बहुत गॉर्जियस लग रही है। दलाई की तस्वीरें देखने के बाद लोगों को यकीन नहीं पा रहे यकीन लोग यकीन ही नहीं कर पा रहे कि यह वही 'आजा नच ले ' वाली चाइल्ड आर्टिस्ट है। एक सोशल मीडिया यूज़र ने दलाई की फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा 'आप इतनी बड़ी हो गई।