कभी एकदम सहमकर रहने वाला ये बच्चा आज है साऊथ का बड़ा सुपर स्टार ,दो शादियों के नाकाम रहने के बाद तीसरी शादी कर आये सुर्खियों में

साउथ इंडस्ट्री में कहीं ऐसे सुपरस्टार है जिन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग से दक्षिण भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में नाम कमाया है। उन्ही में से एक यह सुपरस्टार जो सालों से इंडस्ट्री में raaj कर रहे हैं। वह अभिनेता होने के साथ-साथ एक राजनेता भी है। चलिए हम इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर को जरा गौर से देखे तो हम बताएं कि सुपर स्टार कौन है। हम आपको बताते हैं कि यह एक नहीं बल्कि दो तीन शादियां कर चुके हैं और एक सुपरस्टार के चाचा भी हैं।
जन्मदिन का केक काटते हुए इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में नजर आ रहे इस कलाकार को क्या पहचान पाए। अगर नहीं तो हम आपको बता दें कि कोई और नहीं बल्कि साउथ के सुपरस्टार पवन कल्याण है जो इस तस्वीर में बहुत ही डिफरेंट और एकदम रेट्रो लुक में नजर आ रहे हैं। दरअसल यह तस्वीर खुद पवन कल्याण अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी जिसे सवा लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया था।
पवन कल्याण साउथ की सुपरस्टार होने के साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में रहे । उन्होंने एक दो नहीं बल्कि तीन शादी की है। उनकी पहली पत्नी का नाम नंदनी था जिसे उन्होंने 1997 में शादी की थी लेकिन 2 साल में ही पवन और नंदिनी का तलाक हो गया। इसके बाद पवन कल्याण 2009 में रेनू देसाई नाम की लड़की से शादी की लेकिन यह शादी 3 साल की भी नहीं चल पाई और 2012 में दोनों अलग हो गए। इसके बाद पवन कल्याण ने 2013 मेंअन्ना लेजनेवा से शादी की। पवन कल्याण के फिल्मी करियर की बात की जाए तो उन्होंने 1996 में आई फिल्म अक्कादा अम्माई इक्कादा अब्बाई से अपने करियर की शुरुआत की थी जो तेलगु वह फिल्म थी। इसके अलावा 2003 में उन्होंने बतौर डायरेक्टर 'जॉनी ' फिल्म से डेब्यू किया। 2014 में पवन कल्याण ने राजनीति के क्षेत्र में भी काम करना शुरू किया। बता दे की पवन कल्याण साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी के छोटे भाई और साउथ सुपरस्टार रामचरण के चाचा हैं।