Movie prime

कभी क्रिकेट में टीम का कप्तान का था ये एक्टर ,अब बड़ी -बड़ी फिल्मो में काम करके नाम कमा रहा है

 

बॉलीवुड में बेहतरीन एक्टर के तौर पर अपनी अलग पहचान बन चुके अपारशक्ति खुराना आयुष्मान खुराना के भाई है। दोनों ही भाई अपनी एक्टिंग के दम पर यहां राज कर रहे हैं। अपार शक्ति  की बात करें तो केवल एक एक्टर ही नहीं है उनके अंदर ढेर सारे टैलेंट छिपे है। अपार शक्ति आरजे  का काम कर चुके हैं वह बहुत शानदार कॉमेडी करते हैं इतना ही नहीं वह सिंगर और टीवी होस्ट के तौर पर भी शानदार दिखते हैं। 

बचपन से अपार शक्ति क्रिकेट में काफी अच्छी परफॉर्मेंस दिखाई थी

बचपन से अपार शक्ति क्रिकेट में काफी अच्छी परफॉर्मेंस दिखाई थी कम ही  लोगों को पता है कि वह हरियाणा की अंडर -19 टीम के कप्तान भी रह चुके हैं। यानी एक ही शख्स के अंदर इतनी सारी खासियत  छिपी हुयी है  अपार शक्ति अपनी टीनएज में क्रिकेट खेल कर खुश थे लेकिन जब उनके भाई  आयुष्मान खुराना ने बॉलीवुड की फिल्में की तो उनके मन में भी यही काम करने का उत्साह जाएगा।  आयुष्मान को जहां लीड रोल से डेब्यू मिला वहीँ अपार  शक्ति ने साइड रोल के लिए अपनी जगह बनाने शुरू कर दी। 

उनकी पहली फिल्म थी आमिर खान के साथ दंगल। इस फिल्म  में वह आमिर खान की भतीजे के तौर पर शानदार कॉमेडी करते हुए नजर आए थे। दंगल दंगल ने लगभग 2000 करोड़  रुपए का कलेक्शन दुनिया भर में किया था। इसके बाद बद्रीनाथ की दुल्हनिया में भी उनके रोल को सराहा  गया। इसके बाद आई फिल्म 'स्त्री' फिल्म ने अपार  शक्ति में शानदार काम किया और  लोग उनके फैन हो गए। पिछले साल अपार शक्ति ने ओटीटी  की दुनिया में भी कारण कदम रखा  और उनकी वेब सीरीज ने  'जुबली 'को  काफी पसंद की गई। अपार शक्ति कि निजी लाइफ की बात करें तो उन्होंने भी प्यार में धोखा खाकर काफी कुछ सीखा है। एक इंटरव्यू में अपार शक्ति ने कहा कि कॉलेज टाइम में वह प्यार में धोखा खा चुके हैं। लेकिन इस धोखे ने उनको काफी कुछ सिखाया उन्होंने कहा कि जब तक आपको धोखा या रिजेक्शन  नहीं मिलता आपको कुछ चीजों को कभी करने की कोशिश नहीं कर पाएंगे।