'इस प्यार को क्या नाम दूँ 'में गंवार लड़की का किरदार निभाने वाली लड़की आज हो गयी है इतना हॉट

टीवी इंडस्ट्री से कई ऐसे सीरियल है जिन्होंने दर्शकों के दिल पर एक अमित छाप छोड़ी है। सीरियल कहानी के साथ उनके किरदारों भी ऑडियंस काफी काफी पसंद करती है । उन्हीं में से एक किरदार है टीवी सीरियल' इस प्यार को क्या नाम दूं ' ख़ुशी का जिसे निभाया था एक्ट्रेस सनाया ईरानी ने। सीरियल में बहुत ही चुलबुली लेकिन मासूम लड़की का रोल निभाने वाली सनाया रानी असल जिंदगी में काफी स्टाइलिश और ग्लैमरस है।
सीरियल में सनाया ने बहुत ही सिंपल स्माल टाउन गर्ल का था
सीरियल को खत्म हुए कई साल बीत चुके हैं लेकिन पिछले कुछ सालों में सनाया पहले से भी ज्यादा खूबसूरत और हसीन हो गई है। अगर यकीन नहीं है तो हम आपको बताते हैं याख़ुशी यानी की सनाया ईरानी की तब की और अब की तस्वीरें है आप भी इस बदले हुए लुक को हैरान रह जाएंगे। इस सीरियल में अरनव सिंह रायजादा और खुशी के बीच भारी नोकझोंक देखने को मिलती थी। सीरियल में सनाया ने बहुत ही सिंपल स्माल टाउन गर्ल का था।
जिनमें सनाया ईरानी खुशी के किरदार से एकदम अलग नजर आ रही है
अब जरा इन तस्वीरों पर नजर डाले जिनमें सनाया ईरानी खुशी के किरदार से एकदम अलग नजर आ रही है और न्यूड शेड वजह से स्टाइलिश साड़ी ,स्लीवलैस ब्लाउज के साथ कैरी की हुई है। इस तस्वीर में आपको खुशी की बहुत ही फेमस अवतार देखने को मिलेगा। आपको जानकर हैरान रह जाएंगे की ख़ुशी की लेटेस्ट तस्वीरें हैं। सनाया ईरानी का जन्म 17 सितंबर 1983 को मुंबई में हुआ था हालांकि उनकी पढ़ाई ऊंटी के बोर्डिंग स्कूल में हुई और उन्होंने सिडेनहैम कॉलेज से ग्रेजुएशन किया। सनाया ने सीरियल का सबसे बड़ा टीवी ब्रेक धारावाहिक 'इस प्यार को क्या नाम दूं 'मैं मिला। इसके अलावा उन्होंने लक्ष्मी , छनछन और रंगरसिया जैसे टीवी शोज में काम किया. साथ ही वह फिल्म डम डम डमरू, 2018 में आई पीहू और 2019 में रिलीज हुई फिल्म घोस्ट में भी नजर आ चुकी हैं. सनाया ईरानी ने 25 जनवरी 2016 को गोवा में मोहित सेहगल से शादी की।