माँ की गोद में दिख रही बच्ची आज है बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस ,कभी बनना चाहती थी आईपीएस

मां की गोद में नजर आ रही इस बच्ची को क्या आपने पहचाना ? यह एक्ट्रेस आज बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस बन गई है। अपनी खूबसूरती और कमाल की एक्टिंग के आलावा इस एक्ट्रेस की मासूमियत और उनकी सादगी के लिए भी जाना जाता है। पॉपुलर ब्यूटी ब्रांड का चेहरा बन इन्होंने हर घर में अपनी पहचान बनाई है। क्यूट सी स्माइल और गालों में पड़ने वाली डिंपल इनकी पहचान है।
यह तस्वीर बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस यामी गौतम की है
क्या आपने इस एक्ट्रेस को पहचाना कि नहीं तो हम बताते हैं कि यह तस्वीर बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस यामी गौतम की है। यामी गौतम मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर की रहने वाली है। हालांकि उनका बचपन चंडीगढ़ में ही बीता है यानी के पिता मुकेश गौतम पंजाबी फिल्मों के निर्देशक रहे हैं यामी पहले फिल्मों में नहीं जाना चाहती थी उनका सपना आईपीएस अधिकारी बनने का था।
यामी पॉपुलर ब्यूटी क्रीम के मॉडल बनी है और इसी से उन्हें घर-घर पहचान मिली
20 साल की उम्र में यामी ने एक्टिंग और मॉडलिंग करने का फैसला लिया। यामी पॉपुलर ब्यूटी क्रीम के मॉडल बनी है और इसी से उन्हें घर-घर पहचान मिली यामी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी सीरियल ' चाँद के पार चलो ' में काम किया है। टीवी पर 2 साल काम करने के बाद उन्होंने बॉलीवुड का रुख किया। कन्नड़ भाषा की फिल्म के साथ डेब्यू किया साल 2012 में बॉलीवुड में उन्होंने 'विक्की डोनर 'फिल्म के साथ डेब्यू किया और पहली ही फिल्म में उन्हें नोटिस कर लिया गया। इसके बाद यामी ने रितिक रोशन के साथ फिल्म काबिल में नजर आई। वह फिल्म एक्शन जैकस। सनम रे , बाला ,थर्सडे और दंसवी जैसी फिल्मों में भी यामी ने अपनी दमदार एक्टिंग से बॉलीवुड में अपनी पकड़ मजबूत बनाई है। साल 2021 में आर्मी ने एकदम सही तरीके से फिल्म में कर आदित्य धर से शादी कर ली।