'तू झूठी में मक्कार 'फिल्म की कमाई हुयी 7 वे दिन कम ,क्या कर पायेगी फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा पार

पठान जहाँ रिलीज के 50 दिन बाद में कलेक्शन करती हुई दिख रही है वहीं रणवीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर तू झूठी में मक्कार बॉक्स ऑफिस का कमीशन कलेक्शन कम होता दिख रहा है। फिल्म रिलीज को एक हफ्ता बीत चुका है वही वीकेंड पर अच्छी कमाई करने के बाद वीकडेज पर फिल्म की कमाई कम होती दिख रही है। इसी बीच 7 वे दिन की कमाई कम होती दिख रही है।इसी बीच सातवें दिन की कमाई में गिरावट आने के बाद आने वाले दिन कैसे होंगे इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।
छठवें दिन सोमवार को फिल्मने 7 करोड़ की कमाई की थी
'तू झूठी मक्कार 'के 7 वे दिन का कलेक्शन सामने आया है। बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड के मुताबिक ,सातवे में दिन यानी मंगलवार को 5 पॉइंट 65 से 5 .75 करोड़ की कमाई की। वहीं भारत में पॉइंट 84 पॉइंट 4 करोड़ कमाई कर ली है जो अच्छा तो है लेकिन पूरे हफ्ते के मुकाबले सबसे कम है। दरअसल वीकेंड के बाद 'तू झूठी मक्कार 'ने छठवें दिन सोमवार को फिल्मने 7 करोड़ की कमाई की थी।
#TJMM collections 7 days
— Box Office Worldwide (@BOWorldwide) March 14, 2023
ROCK SOLID Tuesday
Wed: 15.73 cr
Thu: 10.34 cr (34% drop)
Fri: 10.52 cr (2% jump)
Sat: 16.57 cr (57% jump)
Sun: 17.08 cr (3% jump)
Mon: 6.05 cr
Tue: 5.65-5.75 cr
India Total: 81.94-82.04 cr nett#RanbirKapoor #ShraddhaKapoor #TuJhoothiMainMakkaar https://t.co/w5vxiQlNM3 pic.twitter.com/k0wchA5OhZ
#TJMM collections 7 days
— Box Office Worldwide (@BOWorldwide) March 14, 2023
ROCK SOLID Tuesday
Wed: 15.73 cr
Thu: 10.34 cr (34% drop)
Fri: 10.52 cr (2% jump)
Sat: 16.57 cr (57% jump)
Sun: 17.08 cr (3% jump)
Mon: 6.05 cr
Tue: 5.65-5.75 cr
India Total: 81.94-82.04 cr nett#RanbirKapoor #ShraddhaKapoor #TuJhoothiMainMakkaar https://t.co/w5vxiQlNM3 pic.twitter.com/k0wchA5OhZ
रणवीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म अच्छा कलेक्शन कर रही है
आपको बता दें की अक्षय अक्षय कुमार की सेल्फी और कार्तिक आर्यन की सहजादा पहले ही बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप की गिनती में आ चुकी है। हालांकि रणवीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म अच्छा कलेक्शन कर रही है वहीं फिल्म की बात करें तो यह लव रंजन द्वारा निर्देशित एक रोमांटिक कॉमेडी है, जिसमें रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर के अलावा डिंपल कपाड़िया और बोनी कपूर अहम किरदार में दिख रहे हैं। 200 करोड़ के बजट में बनी यह अब तक 80 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. हालांकि पठान का रिकॉर्ड तोड़ने के अभी तक कहीं से भी करीब फिल्म नहीं है। वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार फिल्म ब्रह्मास्त्र के बाद रणबीर कपूर एनिमल में नजर आएंगे, जिसका पोस्टर हाल ही में रिलीज किया गया था।