Movie prime

गदर 2 की एडवांस बुकिंग देख गदगद हुए फिल्म के डायरेक्टर ,एक हफ्ते की हाउसफुल बुकिंग देख कही ये बात

 

लंबे समय बाद बॉलीवुड एक्टर  सनी देओल अपनी फिल्म 'गदर टू 'के साथ बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं और इस फिल्म को लेकर उन्हें काफी उम्मीदें भी है। अब 2001 में अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'गदर 'ने बॉक्स ऑफिस पर सच में गदर मचा दिया था। 22 सालों बाद डायरेक्टर अनिल शर्मा' गदर2 'लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म में एक बार फिर से सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी नजर आएंगी। 

10 दिन पहले ही फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है

फिल्म 11 अगस्त को रिलीज हो रही है। लेकिन इसके 10 दिन पहले ही फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा 'गदर2 'को लेकर हो रही है। एडवांस बुकिंग को देखकर काफी अनिल शर्मा एक्साइटेड हैं। उन्होंने इस बात को ट्विटर पर भी जाहिर किया है।


 

अनिल शर्मा ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि ,‘बस अभी बुक माई शो देखा ,, राजमंदिर जयपुर के लिए येलो  है।  भगवान 'गदर2 'पर मेहरबान है।  जबरदस्त बुकिंग हो रही है जबकि आईनॉक्स पीवीआर और अन्य मल्टीप्लेक्स में बुकिंग अभी तक खुली नहीं है। आज शाम को खुलने जा रही है। 'धन्यवाद ऑडियंस । आपको बता दें की एक बार फिर सनी देओल तारा सिंह और अमीषा सकीना के किरदार में नजर आएंगी। इस फिल्म में वो अपने बेटे के लिए सिमा पार जाते दिखेंगे।  फिल्म सनी देओल की पूरी टीम को काफी उम्मीदें 11 अगस्त को अक्षय कुमार की OMG 2 फिल्म रिलीज हो रही है। बॉक्स ऑफिस पर काफी लोगों को इंतजार है।